लाइव न्यूज़ :

Jammu And Kashmir Lok Sabha Election Results 2024: बारामूला से उमर अब्दुल्ला ने स्वीकार की हार, निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल रशीद को दी बधाई

By अंजली चौहान | Updated: June 4, 2024 14:25 IST

Jammu And Kashmir Lok Sabha Election Results 2024: बारामूला उम्मीदवार उमर खालिद ने अपनी हार मान ली है।

Open in App

Jammu And Kashmir Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनावों के मतगणना की गिनती जारी है। एक के बाद एक रुझान चुनाव आयोग द्वारा अपडेट किए जा रहे हैं। 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में भी चुनाव हुए जिसके नतीजे आज शाम तक आ जाएंगे। मतगणना जारी ही है कि इस बीच जेकेएनसी के उपाध्यक्ष और बारामूला लोकसभा उम्मीदवार उमर अब्दुल्ला का एक ट्वीट सामने आया है। उमर अब्दुल्ला जो जम्मू कश्मीर की राजनीति का बड़ा चेहरा है इस चुनाव में नतीजे आने से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं। रुझानों को देखते हुए उमर ने हार मानते हुए निर्दलीय उम्मीदवार को जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा, "मुझे लगता है कि यह अपरिहार्य को स्वीकार करने का समय है। उत्तरी कश्मीर में जीत के लिए इंजीनियर राशिद को बधाई।"

जम्मू और कश्मीर चुनाव परिणाम

श्रीनगर लोकसभा सीट जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के पाँच लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। लोकसभा चुनाव 2024 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से पूर्ववर्ती राज्य में होने वाला पहला आम चुनाव है। श्रीनगर में इस समय भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार जुगल किशोर ने 102,682 वोटों के साथ मजबूत बढ़त बनाए रखी है, जबकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के उम्मीदवार रमन भल्ला 72,114 वोटों से पीछे हैं।

श्रीनगर जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) का गढ़ रहा है, जो क्षेत्रीय क्षत्रप है जिसने अब तक इस सीट के लिए हुए 13 चुनावों में से 10 जीते हैं। पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने 2019 में यह सीट जीती थी। फारूक से पहले उनके बेटे उमर अब्दुल्ला और मां बेगम अकबर जहान अब्दुल्ला भी लोकसभा में इस सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

श्रीनगर सीट जीतने वाली एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस है। 1996 में कांग्रेस पार्टी के गुलाम मोहम्मद मीर मगामी ने श्रीनगर से जीत हासिल की थी। पिछले कुछ सालों में अन्य पार्टियों ने भी इस सीट पर अपनी पकड़ मजबूत करनी शुरू कर दी है। 2014 में जेके पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के तारिक हमीद कर्रा ने इस सीट पर जीत हासिल की थी।

हालांकि, इस आम चुनाव में एनसी ने आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी को मैदान में उतारा है, जिनका मुकाबला पीडीपी के वहीद-उर-रहमान पारा और जेएंडके अपनी पार्टी (जेकेएपी) के मोहम्मद अशरफ मीर से है।

भाजपा ने श्रीनगर समेत कश्मीर की तीनों सीटों पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। प्रतिद्वंद्वी होने के बावजूद एनसी के आगा रूहुल्लाह और पीडीपी के वहीद पारा ने 2019 में विशेष दर्जे को खत्म करने के खिलाफ लोगों से अलग-अलग वोट मांगे हैं।

गौरतलब है कि जम्मू और कश्मीर ने पिछले 35 वर्षों में सबसे अधिक मतदान भागीदारी 2024 में देखी। आम चुनाव 2024 में पूरे केंद्र शासित प्रदेश (5 लोकसभा सीटों) के मतदान केंद्रों पर संयुक्त मतदाता मतदान (वीटीआर) 58.46 प्रतिशत था, जबकि श्रीनगर में 38 प्रतिशत था।

घाटी में सुरक्षा स्थिति के कारण, मई 2019 में श्रीनगर सीट पर केवल 14.43 प्रतिशत मतदाता ही मतदान कर पाए थे। उस वर्ष हिंसा की आशंका के कारण श्रीनगर लोकसभा सीट के 70 मतदान केंद्रों पर एक भी वोट नहीं डाला गया था।

1996 के बाद से श्रीनगर में मतदान का प्रतिशत काफी अस्थिर रहा है - 14.43 प्रतिशत (2019), 25.86 प्रतिशत (2014), 25.55 प्रतिशत (2009), 18.57 प्रतिशत (2004), 11.93 प्रतिशत (1999), 30.06 प्रतिशत (1998), 40.94 प्रतिशत (1996)।

1996 में, केवल 11 उम्मीदवार मैदान में थे, 1999 में 10, 2004 में 13, 2009 में 15, 2014 में 14 और 2019 में 12।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव परिणाम 2024जम्मू कश्मीर लोकसभा चुनाव २०२४उमर अब्दुल्लाजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई