श्रीनगर के लावापोरा में तीन आतंकी ढेर, करीब 16 घंटे तक चली मुठभेड़
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 30, 2020 15:51 IST2020-12-30T15:48:55+5:302020-12-30T15:51:10+5:30
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के लावापोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकीवादी मारे गए। घेराबंदी को और पुख्ता किया गया और दोनों ओर से पूरी रात रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही।

आइजी कश्मीर विजय कुमार ने तीनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। (file photo)
जम्मूः पत्थरबाजों द्वारा मुठभेड़स्थल पर पत्थरबाजी कर अभियान में रोड़ा अटकाए जाने के बावजूद भी श्रीनगर के लावापोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच चली मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया गया।
मंगलवार को शुरू हुए इस आपरेशन को सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया था। उधर, मुठभेड़ स्थल के पास पत्थरबाजी कर रहे युवाओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे गए। पत्थरबाज हाथों में आईएस के झंडे भी लिए हुए थे।
मध्य कश्मीर के जिला श्रीनगर के होकारसर इलाके में करीब 16 घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने मकान में छिपे तीनों आतंकवादियों को ढेर कर दिया। आइजी कश्मीर विजय कुमार ने तीनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है।
मंगलवार रात से जारी इस मुठभेड़ में मारे जाने वाले तीन आतंकवादियों में लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर युसूफ कांतुर के शामिल होने की भी बात कही जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि जिला बडगाम में काफी सालों से सक्रिय युसूफ गत मंगलवार को होकारसर में युवाओं को आतंकी संगठन में शामिल करने के लिए आया था।
हालांकि पुलिस ने इस संबंध में अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। उनका कहना है कि तीनों आतंकवादियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। मुठभेड़ स्थल से तीनों आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि काफी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है।
Pakistan handlers of terrorists are trying to incite violence in J&K, as they tried before & during DDC elections. We assure you that our security & intelligence grid is capable & won't let terrorists succeed in their nefarious designs: Major General HS Sahi on Srinagar encounter https://t.co/ezbkhpEyN8
— ANI (@ANI) December 30, 2020
पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान दो से तीन बार आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का मौका दिया गया परंतु उन्होंने इससे इंकार कर दिया। मुठभेड़ में बाधा डालने के लिए कुछ राष्ट्रविरोधी तत्वों ने सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया परंतु इन सभी बाधाओं को आसानी से पार करते हुए सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। सुरक्षाबलों ने अभी भी इलाके में सर्च आप्रेशन चलाया हुआ है।