श्रीनगर, 11 सितंबर: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में दो आतंकियों मारे गए। ये मुठभेड़ कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके में स्थित गुलूरा गांव का है। खबरों के मुताबिक सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों के पास से सेना ने दो एके-47 राइफल समेत कुछ अन्य हथियार भी बरामद किए हैं।
मुठभेड़ आज (11 सितंबर) की सुबह शुरू हुआ। सेना को जवानों को इस बात की सूचना मिली थी कि इस इलाके में पिछले दिनों से कोई आतंकी छिपा हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकी कुपवाड़ा में किसी आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए छिपे हुए थे। सोमवार देर रात खुफिया एजेंसियों ने कुपवाड़ा के हंदवाड़ा के गुलूरा गांव में दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 92वीं बटालियन के जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन किया। हालांकि इस बारे में अभी अधिक खबरों के लिए विराम है।
गौरतलब है कि पिछले काफी महीनों से जम्मू कश्मीर में सेना सर्च ऑपरेशन कर रही है। जिसमें आय दिन आतंकियों का सफाया किया जा रहा है। 9 सिंतबर को ही जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ तीन आतंकियों के मार गिराए गए थे। घटना उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले की थी।
मारे गए आतंकियों के पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था। वहीं उसके कुछ दिन पहले भी गुरुवार को ही यहां हाजिन इलाके में दो आतंकियों को ढेर किया गया था।