जम्मू कश्मीर, 11 अप्रैल: दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले में 10 अप्रैल की देर रात से आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक अभी भी मुठभेड़ जारी है। खबरों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है।
सेना को सूचना मिली है कि खुडवानी इलाके के वानी मोहल्ला में आतंकी छिपे हैं। सेना ने सूचना के बाद राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी की टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी है। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू की। माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकी घिरे हुए हैं।