जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सेना के काफिले पर आतंकियों का हमला, सुरक्षा जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी

By कोमल बड़ोदेकर | Published: March 26, 2018 02:28 PM2018-03-26T14:28:34+5:302018-03-26T14:28:34+5:30

आतंकियों के एक समूह ने बीएसएनएल टॉवर के पास सेना की 34 राष्ट्रीय रायफल की पेट्रोलिंग पार्टी पर अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दी।

Jammu and Kashmir: Invasion of terrorists on the convoy of 34 rashtriya raifal of indian army in Shopian | जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सेना के काफिले पर आतंकियों का हमला, सुरक्षा जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सेना के काफिले पर आतंकियों का हमला, सुरक्षा जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर, 26 मार्च। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के कच्छदूरा इलाके में आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकियों के एक समूह ने बीएसएनएल टॉवर के पास सेना की 34 राष्ट्रीय रायफल की पेट्रोलिंग पार्टी पर अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दी।

हांलाकि शुरूआती जानकारी के मुताबिक इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मोर्चा संभालते हुए सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है।

ताजा जानकारी के मुताबिक शोपियां के कचदूरा में 34वीं राष्ट्रीय राइफल के कमांडिंग ऑफिसर की अगुवाई में सैन्य दल गश्ती कर रहा था, इस दौरान आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। सुरक्षा जवानों ने इलाके को चारों ओर से घेर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। 

इस मामले में शोपियां एसएसपी श्रीराम अंबारकर का कहना है कि पुलिस जांच में जुट गई है। शोपियां जिले के एक गांव में आंतकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में शोपियां जिले में एक चेक पोस्ट के पास हुए एक आतंकी हमले में एक आतंकी समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी। 

Web Title: Jammu and Kashmir: Invasion of terrorists on the convoy of 34 rashtriya raifal of indian army in Shopian

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे