जम्मू कश्मीर सरकार के कर्मचारियों को मिला 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर

By भाषा | Published: December 4, 2019 05:30 AM2019-12-04T05:30:19+5:302019-12-04T05:30:19+5:30

राजपत्रित और गैर-राजपत्रित कर्मचारी के साथ सार्वजनिक उपक्रमों, स्वायत्त निकाय, स्थानीय निकाय, विश्वविद्यालय, ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल होंगे। इसके तहत कर्मचारियों को 10 लाख रुपये का बीमा मिलेगा

Jammu and Kashmir government employees get accident insurance cover of Rs 10 lakh | जम्मू कश्मीर सरकार के कर्मचारियों को मिला 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर

जम्मू कश्मीर सरकार के कर्मचारियों को मिला 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर

Highlights जम्मू कश्मीर सरकार के 3.5 लाख से अधिक कर्मचारियों को 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा।प्रशासन ने मंगलवार को इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

 जम्मू कश्मीर सरकार के 3.5 लाख से अधिक कर्मचारियों को 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर मिलेगा। प्रशासन ने मंगलवार को इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

सरकार के आदेश के अनुसार समूह व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा पॉलिसी के क्रियान्वयन को मंजूरी दे दी गई। यह पॉलिसी ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लि. के जरिये दो दिसंबर से तीन साल के लिये दी जाएगी। वित्त विभाग के आदेश में कहा गया है कि पॉलिसी के दायरे में में जम्मू कश्मीर सरकार के 3.50 लाख से अधिक कर्मचारी आएंगे।

इसमें राजपत्रित और गैर-राजपत्रित कर्मचारी के साथ सार्वजनिक उपक्रमों, स्वायत्त निकाय, स्थानीय निकाय, विश्वविद्यालय, ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी भी शामिल होंगे। इसके तहत कर्मचारियों को 10 लाख रुपये का बीमा मिलेगा। इसके लिये उन्हें जीएसटी समेत 346 रुपये का सालाना प्रीमियम देना होगा।

Web Title: Jammu and Kashmir government employees get accident insurance cover of Rs 10 lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे