अनंतनाग हमले के बाद जारी है भीषण मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मरहामा में दो से तीन आतंकवादियों को घेरा

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: September 29, 2020 15:59 IST2020-09-29T15:57:48+5:302020-09-29T15:59:59+5:30

घेराबंदी में दो से तीन आतंकवादियों के फंसे होने की सूचना है। सुरक्षाबलों से मिली जानकारी के अनुसार इन आतंकवादियों ने मरहामा में सेना के 03 आरआर बटालियन के एक दल पर अचानक से हमला कर दिया।

Jammu and Kashmir encounter Anantnag attack security forces surround two to three terrorists Marhama | अनंतनाग हमले के बाद जारी है भीषण मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मरहामा में दो से तीन आतंकवादियों को घेरा

तलाश के लिए पूरे इलाके में अभियान चलाया गया। हालांकि, कोई सुराग हाथ नहीं लगा। (photo-ani)

Highlightsअनंतनाग के मरहामा इलाके के संगम गांव में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरे में लिया हुआ है। दोनों ओर से गोलीबारी चल रही है।सुरक्षाकर्मी आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई शुरू करते आतंकी मौका पाकर वहां से फरार हो गए। आतंकी संगल इलाके में छिप गए। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी।

जम्मूः कश्मीर में आतंकी हमलों में आई बिजली सी तेजी का परिणाम है कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ें बढ़ती जा रही हैं। आज भी अनंतनाग के मरहामा इलाके के संगम गांव में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरे में लिया हुआ है। दोनों ओर से गोलीबारी चल रही है।

घेराबंदी में दो से तीन आतंकवादियों के फंसे होने की सूचना है। सुरक्षाबलों से मिली जानकारी के अनुसार इन आतंकवादियों ने मरहामा में सेना के 03 आरआर बटालियन के एक दल पर अचानक से हमला कर दिया। हमले के बाद ये आतंकवादी संगम गांव में छिप गए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

परंतु इससे पहले की सुरक्षाकर्मी आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई शुरू करते आतंकी मौका पाकर वहां से फरार हो गए। दल में शामिल जवानों ने आतंकियों का पीछा शुरू कर दिया। इस बीच अतिरिक्त सुरक्षाबलों को भी बुला लिया गया। आतंकी संगल इलाके में छिप गए। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी।

सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। हमले के बाद तुरंत पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। मालूम हो कि सोमवार को शोपियां जिले में आतंकियों ने बीडीसी कर्मचारी के घर में घुसकर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। घटना के बाद आतंकी मौके से भाग निकले थे।

उनकी तलाश के लिए पूरे इलाके में अभियान चलाया गया। हालांकि, कोई सुराग हाथ नहीं लगा। बताते हैं कि सोमवार की शाम को आतंकी नीलदूरा गांव पहुंचे। उन्होंने कर्मचारी साब्जार अहमद नायकू के घर में घुसकर गोली मार दी। इससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद शोर होने पर आतंकी मौके से भाग निकले।

आस-पास के लोगों ने तत्काल उन्हें स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। यहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें स्किम्स श्रीनगर रेफर कर दिया गया, जहां उन्हें मृत लाया हुआ घोषित कर दिया गया। कश्मीर घाटी में एक सप्ताह में आतंकियों ने तीसरी हत्या की है। गत बुधवार को बडगाम में बीडीसी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के साथ ही वीरवार को श्रीनगर में एडवोकेट बाबर कादरी की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Web Title: Jammu and Kashmir encounter Anantnag attack security forces surround two to three terrorists Marhama

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे