कश्मीरी युवाओं को नशे की लत लगा रहा पाकिस्तान, डीजीपी ने किया खुलासा

By अनिल शर्मा | Published: December 11, 2021 07:37 AM2021-12-11T07:37:28+5:302021-12-11T07:43:04+5:30

पुलिस प्रमुख ने आगे कहा, ‘‘पाकिस्तान अपने अन्य नापाक मंसूबों के विफल होने के बाद हमारे युवाओं को नशाखोरी में शामिल करने की कोशिश कर रहा है, जैसा कि उसने पंजाब में किया।’’ 

Jammu and Kashmir dgp dilbag singh said pakistan is drugging Kashmiri youth | कश्मीरी युवाओं को नशे की लत लगा रहा पाकिस्तान, डीजीपी ने किया खुलासा

कश्मीरी युवाओं को नशे की लत लगा रहा पाकिस्तान, डीजीपी ने किया खुलासा

Highlightsजम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने कहा कि अन्य नापाक मंसूबों के विफल होने के बाद हमारे युवाओं को नशाखोरी में शामिल कर रहा पंजाब के बाद पाकिस्तान अब कश्मीर में युवाओं को नशाखोरी में धकेल रहा है.

जम्मूः जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान अपने अन्य नापाक मंसूबों के नाकाम होने के बाद जम्मू कश्मीर के युवाओं को नशे की लत में धकेलने की कोशिश कर रहा है जैसा उसने पंजाब में किया।

पुलिस प्रमुख ने अधिकारियों से खुफिया तंत्र को मजबूत करने और सुरक्षाबलों द्वारा तत्काल कार्रवाई के लिए सूचना साझा करने को कहा। उन्होंने कहा कि जम्मू के दो सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ में पाकिस्तानी प्राधिकारियों के समर्थन से आतंकवादी घुसपैठ की कोशिशें देखी गयी हैं। ऐसी कई कोशिशें सीमा पर ही नाकाम कर दी गयी।

पुलिस प्रमुख ने आगे कहा, ‘‘पाकिस्तान अपने अन्य नापाक मंसूबों के विफल होने के बाद हमारे युवाओं को नशाखोरी में शामिल करने की कोशिश कर रहा है, जैसा कि उसने पंजाब में किया।’’ 

गौरतलब है कि साल 2019 में आजतक ने कश्मीर में ड्रग्स को लेकर एक रिपोर्ट की थी जिसमें खुलासा किया था कि 18 महीने में जम्मू-कश्मीर में जितनी नशे की खेप पकड़ी गई है उसमें से 80 फीसदी ड्रग्स पाकिस्तान से सप्लाई की गई थी। पाकिस्तान ऐसा इसलिए कर रहा ताकि युवाओं की सोचने समझने की शक्ति खत्म हो जाए और उन्हें आसानी से आतंकवाद में शामिल कर सके।

Web Title: Jammu and Kashmir dgp dilbag singh said pakistan is drugging Kashmiri youth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे