जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनावः कर्तव्य की उपेक्षा व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में चार कर्मी निलंबित

By भाषा | Updated: December 6, 2020 19:38 IST2020-12-06T19:38:02+5:302020-12-06T19:38:02+5:30

Jammu and Kashmir DDC election: Four personnel suspended for neglect of duty and violation of model code of conduct | जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनावः कर्तव्य की उपेक्षा व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में चार कर्मी निलंबित

जम्मू कश्मीर डीडीसी चुनावः कर्तव्य की उपेक्षा व आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में चार कर्मी निलंबित

जम्मू, छह दिसंबर जम्मू कश्मीर में जारी जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों में कर्तव्य की उपेक्षा एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में चार सरकारी कर्मियों को रविवार को निलंबित किया गया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि किश्तवाड़ जिला पंचायत निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने चुनाव ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में दो कर्मियों को निलंबित कर दिया।

उन्होंने बताया कि वन संरक्षण बल एवं राज्य वन निगम में क्षेत्र पर्यवेक्षक को राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में निलंबित किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि जिला विकास आयुक्त मोहम्मद हनीफ मलिक शिक्षा विभाग के कर्मियों के मामले की विस्तृत जांच करेंगे।

उन्होंने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों के मामले की जांच का जिम्मा चतरू के उपमंडल मजिस्ट्रेट इंद्रजीत सिंह परिहार को सौंपा गया है। वह 15 दिन में रिपोर्ट सौंपेंगे।

जम्मू-कश्मीर में कई चरणों में जिला विकास परिषद के चुनाव कराए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir DDC election: Four personnel suspended for neglect of duty and violation of model code of conduct

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे