Jammu and Kashmir: उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़ में CRPF इंस्पेक्टर शहीद, जानें मामला

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 20, 2024 06:54 IST2024-08-20T06:53:20+5:302024-08-20T06:54:38+5:30

सीआरपीएफ ने इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार की बहादुरी को सलाम करते हुए एक्स पर कहा कि उन्होंने ड्यूटी के दौरान अपना जीवन बलिदान कर दिया। उन्होंने उनके परिवार के प्रति अटूट समर्थन व्यक्त किया।

Jammu and Kashmir CRPF Inspector killed in encounter with terrorists in Udhampur | Jammu and Kashmir: उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़ में CRPF इंस्पेक्टर शहीद, जानें मामला

Photo Credit: CRPF Twitter Account

Highlightsजम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान घायल हुए सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की मौत हो गई।सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त गश्ती पार्टी पर चील, डुडु इलाके में घात लगाकर हमला किया गया।आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग की और भाग गए।

उधमपुर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान घायल हुए सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की मौत हो गई। सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त गश्ती पार्टी पर चील, डुडु इलाके में घात लगाकर हमला किया गया। आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग की और भाग गए। सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस एक्शन में है और सर्च जारी है। वहीं, घटना के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 

पुलिस अधिकारियों ने कहा, "केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक संयुक्त गश्ती दल पर आज उधमपुर जिले के चील, डुडु इलाके में आतंकवादियों की भारी गोलीबारी हुई। ऑपरेशन में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की जान चली गई।"

यह घटना तब हुई है जब जम्मू-कश्मीर 10 साल के अंतराल के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है। चुनाव तीन चरणों में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे और वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। हाल की मुठभेड़ों के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है, जिसमें 14 अगस्त को डोडा जिले में एक आतंकवादी की हत्या भी शामिल है, जहां एक भारतीय सेना के कैप्टन की भी जान चली गई।

Web Title: Jammu and Kashmir CRPF Inspector killed in encounter with terrorists in Udhampur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे