Jammu and Kashmir: उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़ में CRPF इंस्पेक्टर शहीद, जानें मामला
By मनाली रस्तोगी | Updated: August 20, 2024 06:54 IST2024-08-20T06:53:20+5:302024-08-20T06:54:38+5:30
सीआरपीएफ ने इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार की बहादुरी को सलाम करते हुए एक्स पर कहा कि उन्होंने ड्यूटी के दौरान अपना जीवन बलिदान कर दिया। उन्होंने उनके परिवार के प्रति अटूट समर्थन व्यक्त किया।

Photo Credit: CRPF Twitter Account
उधमपुर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान घायल हुए सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की मौत हो गई। सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त गश्ती पार्टी पर चील, डुडु इलाके में घात लगाकर हमला किया गया। आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग की और भाग गए। सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस एक्शन में है और सर्च जारी है। वहीं, घटना के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
दिनांक 19 अगस्त 2024 को जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर में 187 बटालियन #CRPF के बहादुर इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार ने आतंकवादियों से लोहा लेते हुए कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी। #सीआरपीएफ अपने शूरवीर के अदम्य साहस, शौर्य एवं मातृभूमि के प्रति समर्पण को नमन करती है।
— 🇮🇳CRPF🇮🇳 (@crpfindia) August 19, 2024
हम… pic.twitter.com/jnADjg6W0t
पुलिस अधिकारियों ने कहा, "केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक संयुक्त गश्ती दल पर आज उधमपुर जिले के चील, डुडु इलाके में आतंकवादियों की भारी गोलीबारी हुई। ऑपरेशन में सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह की जान चली गई।"
One #CRPF Inspector Kuldeep Singh (Veergati) killed in action in Cheel area of #Ramanagar under dudu PS of #Udhampur. He was leading joint #CASO of @crpfindia & @JmuKmrPolice SOG. Terrorist fired on them and ran away. Team of @Whiteknight_IA@JmuKmrPolice and @crpfindia is in… pic.twitter.com/53OIgabFLS
— Manish Prasad (@manishindiatv) August 19, 2024
यह घटना तब हुई है जब जम्मू-कश्मीर 10 साल के अंतराल के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है। चुनाव तीन चरणों में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे और वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी। हाल की मुठभेड़ों के बाद क्षेत्र में तनाव बना हुआ है, जिसमें 14 अगस्त को डोडा जिले में एक आतंकवादी की हत्या भी शामिल है, जहां एक भारतीय सेना के कैप्टन की भी जान चली गई।