कश्मीर में भूतहा शांति, पुराने लॉकडाउन के दिन याद आने लगे, बढ़ रहा कोरोना केस

By सुरेश एस डुग्गर | Published: July 24, 2020 08:00 PM2020-07-24T20:00:38+5:302020-07-24T20:00:38+5:30

कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम को कल सुबह से ही कश्मीर के 9 जिलों में लाकडाउन का पालन सख्ती से करवाया जा रहा है। यह सख्ती ठीक उसी प्रकार की है जैसी पिछले साल 5 अगस्त को आरंभ हुई थी।

Jammu and Kashmir coronavirus covid-19 peace days old lockdown started missing | कश्मीर में भूतहा शांति, पुराने लॉकडाउन के दिन याद आने लगे, बढ़ रहा कोरोना केस

संदेश में लोगों को लाकडाउन के लाभ बताने के साथ पुलिस ने उन्हें इसका पालन को करने को कहा है। (file photo)

Highlights पुलिस उन्हें आवश्यक कामों के लिए भी बाहर नहीं निकलने दे रही है और अब ऐसी ही सख्ती जम्मू संभाग में भी आज शाम 6 बजे से लागू होने जा रही है।फिलहाल 60 घंटों के लिए यह सख्ती लागू होगी और उसके बाद प्रशासन स्थिति की समीक्षा कर इस पर निर्णय लेगा।प्रशासन द्वारा घोषित लाकडाउन को सफल बनाने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला पुलिस जम्मू ने वीडियो संदेश जारी किया है।

जम्मूः श्रीनगर के खानकाह मुहल्ले के बशीर अहमद के लिए फिर से लागू हुआ लाकडाउन कोई परेशानी पैदा नहीं कर पाया था क्योंकि पिछले एक साल से कश्मीर दोहरे लाकडाउन के दौर से गुजर रहा है।

हालांकि उसे चिंता कोरोना के बढ़ते मरीजों और उस कारण होने वाली मौतों के प्रति जरूर थी। कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम को कल सुबह से ही कश्मीर के 9 जिलों में लाकडाउन का पालन सख्ती से करवाया जा रहा है। यह सख्ती ठीक उसी प्रकार की है जैसी पिछले साल 5 अगस्त को आरंभ हुई थी।

हालांकि कई इलाकों से लोगा शिकायत कर रहे थे कि पुलिस उन्हें आवश्यक कामों के लिए भी बाहर नहीं निकलने दे रही है और अब ऐसी ही सख्ती जम्मू संभाग में भी आज शाम 6 बजे से लागू होने जा रही है। फिलहाल 60 घंटों के लिए यह सख्ती लागू होगी और उसके बाद प्रशासन स्थिति की समीक्षा कर इस पर निर्णय लेगा।

पुलिस ने भी खबरदार किया है कि कोरोना के बढ़ते कहर को हल्के से न लिया जाए

इसके प्रति पुलिस ने भी खबरदार किया है कि कोरोना के बढ़ते कहर को हल्के से न लिया जाए। प्रशासन द्वारा घोषित लाकडाउन को सफल बनाने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जिला पुलिस जम्मू ने वीडियो संदेश जारी किया है। इस संदेश में लोगों को लाकडाउन के लाभ बताने के साथ पुलिस ने उन्हें इसका पालन को करने को कहा है।

संदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि जो कोई लाकडाउन की अवहेलना कर बिना ठोस कारण घर से निकलेगा के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ इस संदेश में लोगों को चेहरे में मास्क पहनने और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए भी कहा गया है।

इस 1.38 मिनट के संदेश में लोगों को बताया गया है कि कोरोना वायरस ने जिस प्रकार लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू किया है, उसके नतीजे घातक साबित होंगे यदि हम लाकडाउन का पालन नहीं करेंगे। जम्मू सांबा कठुआ रेंज के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस विवेक गुप्ता ने बताया कि लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए पुलिसकर्मी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे।

पुलिसकर्मी अपनी जान को जोखिम में डाल कर लोगों को घर के भीतर रहने के लिए कह रहे है। इस वीडियो संदेश के माध्यम से लोगों को लाकडाउन के दौरान घर में रहने की अहमियत को समझाने की कोशिश की गई है। पुलिस कहती थी कि जागरूकता के बावजूद यदि कोई नहीं मानता तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Jammu and Kashmir coronavirus covid-19 peace days old lockdown started missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे