जम्मू-कश्मीर सीआईडी ने अनियमित लेनदेन के मामले में 22 जगह छापेमारी की

By भाषा | Updated: November 14, 2020 20:30 IST2020-11-14T20:30:29+5:302020-11-14T20:30:29+5:30

Jammu and Kashmir CID raids 22 places in case of irregular transactions | जम्मू-कश्मीर सीआईडी ने अनियमित लेनदेन के मामले में 22 जगह छापेमारी की

जम्मू-कश्मीर सीआईडी ने अनियमित लेनदेन के मामले में 22 जगह छापेमारी की

जम्मू, 14 नवंबर जम्मू-कश्मीर पुलिस के अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ने कई संदिग्ध और अनियमित वित्तीय लेनदेन से संबंधित मामलों में शनिवार को जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में 22 जगहों पर छापेमारी की। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि खुफिया अधिकारियों की टीमों ने कश्मीर में श्रीनगर, बडगाम, अनंतनाग और जम्मू तथा दिल्ली में निजी कार्यालयों तथा आवासों समेत 22 जगहों पर छापेमारी की।

प्रवक्ता ने कहा कि ये छापेमारियां भारतीय दंड संहिता की धाराओं, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम तथा गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज मामले की जांच के संबंध में कई संदिग्धों के ठिकानों पर की गई हैं।

उन्होंने कहा कि सीआईडी अधिकारियों ने कई संदिग्ध और अनियमित वित्तीय लेनदेन के संबंध में अतिरिक्त सबूत जुटाने के लिये ये छापेमारियां की हैं।

उन्होंने कहा कि इनमें से कई की संदिग्ध रूप से बैंक अधिकारियों, निजी व्यक्तियों और लोक सेवकों से मिलीभगत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir CID raids 22 places in case of irregular transactions

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे