जम्मू-कश्मीर: बडगाम में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, एनकाउंटर में जैश कमांडर समेत दो आतंकी ढेर
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: October 28, 2020 10:26 IST2020-10-28T10:26:35+5:302020-10-28T10:26:35+5:30
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि इसमें एक जैश ए मोहम्मद का कमांडर भी शामिल है। हालांकि, फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है।

जम्मू-कश्मीर: बडगाम में दो आतंकी ढेर (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जम्मू: बडगाम जिले के आरिबाग मचहामा इलाके में मंगलवार की रात मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए। इस दौरान क्रॉस फायरिंग में जिस मकान में आतंकी छिपे थे उसमें भीषण आग लग गई। सूत्रों ने बताया कि मारे गए आतंकियों में जैश ए मोहम्मद का कमांडर भी शामिल है।
आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने चंदूरा इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई। कुछ देर तक दोनों ओर से फायरिंग के बाद दूसरी ओर से फायरिंग आनी बंद हो गई।
कुछ घंटों के बाद रात साढ़े 11 बजे के बाद दोबारा से फायरिंग शुरू हो गई। इसके साथ ही धमाकों की भी आवाज सुनी गई। गांव के सभी प्रवेश व निकास द्वार को सील कर दिया गया है।
एक अधिकारी ने बताया कि करीब चार घंटे तक चली मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों और उनके संगठन की पहचान की जा रही है। प्राथमिक जांच के अनुसार एक आतंकवादी के विदेशी होने के संकेत मिले हैं।