जम्मू-कश्मीर: पुंछ में घुसपैठ करने की कोशिश नाकाम, सेना ने तीन आतंकियों को किया गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Published: May 31, 2023 12:53 PM2023-05-31T12:53:20+5:302023-05-31T13:01:18+5:30

जम्मू कश्मीर के पुंछ में घुसपैठ कर रहे आतंकियों को सेना ने पकड़ लिया है। इन तीनों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुआ है।

Jammu and Kashmir Attempt to infiltrate in LoC in Poonch failed army arrested three terrorists | जम्मू-कश्मीर: पुंछ में घुसपैठ करने की कोशिश नाकाम, सेना ने तीन आतंकियों को किया गिरफ्तार

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsपुंछ के एवओसी पर सेना ने घुसपैठ को कोशिश को नाकाम कर दिया भारतीय सेना ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया सेना को उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद मिला है

पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया है। बुधवार को भारतीय सीमा के अंदर आतंकी घुसने का प्रयास कर रहे थे इसी दौरान सेना ने अभियान चला कर उन्हें पकड़ लिया।

सेना की ओर से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि तीन आतंकियों को पकड़ लिया है। आधिकारिक बयान के अनुसार, सेना ने 30-31 मई की दरम्यानी रात को पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया और बाड़ पार करने की कोशिश कर रहे 3-4 आतंकवादियों को रोक लिया। खराब मौसम और भारी बारिश का फायदा उठा रहे हैं। 

लगभग 1.30 घंटे की गतिविधि पर नजर रखने के बाद, उन्हें चुनौती देने के लिए घात लगाकर बैठे भारतीय सेना ने गोलीबारी की और जवाबी कार्रवाई में कुछ आतंकवादी मारे गए। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

तलाशी के दौरान सेना को खून के निशान मिले और आईईटी और नार्को सहित कुछ हथियारों और युद्ध जैसे सामग्री के साथ तीन आतंकवादियों को पकड़ा गया है। सेना ने आतंकवादियों से 10 किलोग्राम आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया।

जानकारी के दौरान गोलाबारी में भारतीय सेना का एक जवान घायल हो गया और उसे सुरक्षित निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तीनों आतंकियों की पहचान मोहम्मद रियाय, मोहम्मद फकरूक और मोहम्मद जुबेर के रूप में हुई है। 

मोहम्मद फकरूक के पैर में गोली लगने के कारण सेना ने उसे इलाज के लिए भर्ती कराया है। सेना की ओर से कहा गया है कि ये घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे जिसे नाकाम कर दिया गया है। फिलहाल पूरे इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और अन्य तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। 

Web Title: Jammu and Kashmir Attempt to infiltrate in LoC in Poonch failed army arrested three terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे