जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, अल-कायदा का कमांडर जाकिर मूसा मारा गया

By सुरेश डुग्गर | Published: May 23, 2019 08:27 PM2019-05-23T20:27:39+5:302019-05-23T20:32:11+5:30

अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा के त्राल में सेना की 42 आरआर, एसओजी तथा केरिपुब की संयुक्त टीमों ने आज शाम को पुलवामा के त्राल के ददसारा गांव में मूसा को एक रूटीन तलाशी अभियान के दौरान घेर लिया।

Jammu and kashmir: Al-Qaeda commander Zakir Musa killed | जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, अल-कायदा का कमांडर जाकिर मूसा मारा गया

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, अल-कायदा का कमांडर जाकिर मूसा मारा गया

सुरक्षाबलों ने एक बड़ी सफलता में अल-कायदा के कश्मीर के अपने गुट अंसार गजवातुल हिन्द के कमांडर जाकिर मूसा को मार गिराया है। उसे पुलवामा के त्राल में हुई मुठभेड़ में मार गिराया। वह पहले हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर था और पंजाब में हुए कुछ हमलों में भी पुलिस को उसकी तलाश थी। इस बीच आतंकियों ने दो स्थानों पर हमले भी किए।

अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा के त्राल में सेना की 42 आरआर, एसओजी तथा केरिपुब की संयुक्त टीमों ने आज शाम को पुलवामा के त्राल के ददसारा गांव में मूसा को एक रूटीन तलाशी अभियान के दौरान घेर लिया। कुछ मिनटों तक चली मुठभेड़ में ही मूसा को मार गिराया गया।

अधिकारियों का कहना था कि मूसा को हथियार डालने के लिए बोला गया था लेकिन उसने ग्रेनेड लांचरों से ताबड़तोड़ हमले किए तो जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया गया। समाचार लिखे जाने तक न ही उसका शव मुठभेड़स्थल से निकाला जा सका था और न ही सुरक्षाधिकारियों ने उसके मरने की पुष्टि की थी। फिलहाल तलाशी अभियान जारी था। 

दूसरी ओर दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला किया। यह ग्रेनेड थाने के मेन गेट पर गिरा और एक जोरदार धमाके के साथ फट गया। धमाके के समय वहां मौजूद तीन लोग ग्रेनेड से निकले छर्राे की चपेट में आकर जख्मी हो गए। हमले के बाद भागने में कामयाब रहे आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया है।

वहीं दूसरी ओर श्रीनगर में टैगोर हाल के पास भी आतंकियों ने वहां तैनात सीआरपीएफ की 25वीं वाहिनी के जवानों पर ग्रेनेड फेंका। यह गनीमत रही कि ग्रेनेड जवानों से दूर सड़क पर ही गिरा और एक जोरदार धमाके के साथ फट गया। इसमें किसी भी तरह का नुक्सान नहीं हुआ है।
 

Web Title: Jammu and kashmir: Al-Qaeda commander Zakir Musa killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे