लाइव न्यूज़ :

उड़ान भरने वालों के लिए ‘पेड क्वारंटाइन’, जैसा सफर वैसी सुविधा को मॉडल बनाने जुटा जम्मू कश्मीर प्रशासन

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 26, 2020 16:00 IST

जम्मू जिले में लोगों की मर्जी के मुताबिक पेड क्वारंटाइन की सुविधा पेश करने की अभी चर्चा ही चल रही थी। दरअसल रियासी जिले में भी आने वाले लोगों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाए हैं। ये क्वारटाइन सेंटर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के आशीर्वाद भवन, पर्यटन विभाग के टीआरसी कांप्लेक्स, मंगल भवन धर्मशाला और रेलवे विभाग के रेस्ट हाउस में हैं।

Open in App
ठळक मुद्देजम्मू कश्मीर में घर वापसी की खातिर उड़ान का सहारा लेते हैं तो आपको 14 दिनों की अनिवार्य क्वारंटाइन के लिए ‘जेब ढीली’ करनी होगीजम्मू जिले में लोगों की मर्जी के मुताबिक पेड क्वारंटाइन की सुविधा पेश करने की अभी चर्चा ही चल रही थी।

जम्मू: आप चाहे संपन्न घर से हैं या नहीं पर अगर आप जम्मू कश्मीर में घर वापसी की खातिर उड़ान का सहारा लेते हैं तो आपको 14 दिनों की अनिवार्य क्वारंटाइन के लिए ‘जेब ढीली’ करनी होगी क्योंकि उड़ान भरने वाले यात्रियों को मुफ्त सरकारी सुविधा नहीं मिलेगी।

यह पूरी तरह से सच है। रियासी जिले ने तो इसे लागू भी कर दिया है। हालांकि जम्मू जिले में लोगों की मर्जी के मुताबिक पेड क्वारंटाइन की सुविधा पेश करने की अभी चर्चा ही चल रही थी। दरअसल रियासी जिले में भी आने वाले लोगों के लिए क्वारंटाइन सेंटर बनाए हैं। ये क्वारटाइन सेंटर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के आशीर्वाद भवन, पर्यटन विभाग के टीआरसी कांप्लेक्स, मंगल भवन धर्मशाला और रेलवे विभाग के रेस्ट हाउस में हैं। अब जिला प्रशासन ने घरेलू उड़ानों से जिला रियासी में आने वाले लोगों के लिए सुविधा के तौर पर पेड क्वारंटाइन सेंटर बनाए हैं।

जिला आयुक्त रियासी इंदु कंवल चिब के बकौल घरेलू उड़ानों से आने वाले उच्च वर्ग के लोगों के लिए यह सुविधा शुरू की गई है, जो शुल्क अदा कर इन होटलों में रह सकते हैं। इन लोगों को होटल के भीतर ही भोजन आदि उपलब्ध होगा। वहीं, होटल मालिक के साथ ही कर्मचारियों को सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। घरेलू उड़ानों से आने वाले लोगों का जम्मू एयरपोर्ट पर ही सैंपल टेस्ट होगा और जिला रियासी से संबंधित इन लोगों को सीधे होटल में ले जाया जाएगा। क्वारंटाइन की समय सीमा 14 दिन की रखी गई है। इन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव जितनी जल्दी आ जाती है, उसी आधार पर इन्हें घरों को रवाना कर दिया जाएगा। अगर किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई तो उसे सीधे जम्मू में आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया जाएगा। पेड क्वारंटाइन सेंटर को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कटड़ा में होटल मालिकों की इच्छा से ही पेड क्वारटाइन सेंटर बनाए गए हैं।

जिला प्रशासन ने नगर कटड़ा में करीब 20 होटलों को पेड क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील किया है। इन होटलों में थ्री स्टार के साथ ही टू स्टार की सुविधा के होटल शामिल हैं, जहां घरेलू उड़ान से जिला रियासी में आने वाले लोगों को पेड क्वारंटाइन सेंटर की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए ए व बी कैटेगरी बनाई गई है। ए कैटेगरी के लिए 3,000 रुपये प्रतिदिन और बी कैटेगरी के लिए 2,000 रुपये प्रतिदिन शुल्क रखा गया है।

ऐसी ही पेड सुविधा अगले कुछ दिनों मंें जम्मू जिले में भी शुरू होने जा रही है। जम्मू में फिलहाल यह तय नहीं है कि 14 दिनों के अनिवार्य क्वारंटाइन में भेजे जाने वालों के लिए पेड क्वारंटाइन सुविधा अनिवार्य होगी या स्वैच्छिक।

टॅग्स :कोरोना वायरसजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई