जम्मू-कश्मीर: एसीबी ने अनुपातहीन संपत्ति मामले पीडीडी के कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया

By भाषा | Updated: January 5, 2021 22:12 IST2021-01-05T22:12:44+5:302021-01-05T22:12:44+5:30

Jammu and Kashmir: ACB registers case against disproportionate assets case against employee of PDD | जम्मू-कश्मीर: एसीबी ने अनुपातहीन संपत्ति मामले पीडीडी के कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया

जम्मू-कश्मीर: एसीबी ने अनुपातहीन संपत्ति मामले पीडीडी के कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया

जम्मू, पांच जनवरी भ्रष्टाचार-रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति मामले में ऊर्जा विकास विभाग (पीडीडी) कर्मचारी और उसके परिवार के खिलाफ मंगलवार को यहां मामला दर्ज किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एसीबी के प्रवक्ता ने कहा कि सत्यापन में पता चला है कि पीडीडी में मीटर रीडर सुरिंदर सिंह के पास चल और अचल संपत्ति है, जिसमें जम्मू के विभिन्न हिस्सों में स्थित 7.8 एकड़ भूमि, एक समारोह स्थल, एक जिम और निर्माण का कारोबार शामिल है, जोकि उनके कद के किसी भी सरकारी कर्मचारी की हैसियत से अधिक है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा सत्यापन के दौरान उनके पास से ऑडी कार, दो स्कॉर्पियो, एक ट्रैक्टर और एक मोटरसाइकिल के रूप में चल संपत्ति भी मिली है।

प्रवक्ता ने कहा कि सिंह गांधी नगर में पीडीडी में तैनात हैं। सिंह और उनके परिवार के कब्जे में करोड़ों रुपये की अचल संपत्ति पाई गई है। इसके आधार पर सिंह, उनके बेटे कुणाल सिंह और पत्नी मीनाक्षी बंडराल तथा अन्य के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir: ACB registers case against disproportionate assets case against employee of PDD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे