जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में एक पुलिसकर्मी और प्रवासी नागरिक की हत्या, आतंकियों ने दिया वारदात को अंजाम

By सुरेश एस डुग्गर | Published: September 17, 2021 10:29 PM2021-09-17T22:29:30+5:302021-09-17T22:29:30+5:30

कश्मीर में पांच दिनों के भीतर पुलिसकर्मी पर घात लगाकर किया गया यह दूसरा मामला है। इससे पहले 13 सितंबर को श्रीनगर के खानेयार इलाके में एक प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

Jammu and Kashmir: A policeman and migrant civilian killed in Kulgam by terrorists | जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में एक पुलिसकर्मी और प्रवासी नागरिक की हत्या, आतंकियों ने दिया वारदात को अंजाम

कुलगाम में एक पुलिसकर्मी और प्रवासी नागरिक की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकुलगाम में शुक्रवार देर शाम जम्मू कश्मीर पुलिस के जवान तथा एक प्रवासी नागरिक की हत्या। मृत जवान की पहचान बांटू शर्मा पुत्र नाथजी के रूप में हुई है।

जम्मू: आतंकियों ने कुलगाम में शुक्रवार देर शाम जम्मू कश्मीर पुलिस के एक जवान तथा एक प्रवासी नागरिक की गोली मार कर हत्या कर दी।

अधिकारियों ने बताया ने कुलगाम जिले में आतंकियों ने रेलवे पुलिस के एक जवान की दिन दहाड़े हत्या कर दी। मृत जवान की पहचान बांटू शर्मा पुत्र नाथजी के रूप में हुई है जो शामफोर्ड स्कूल के पास रहता था।

इस वारदात को आतंकियों ने कुलगाम जिले के वनपोह इलाके में अंजाम दिया। जबकि आतंकियों ने कुलगाम के निहामा इलाके में एक प्रवासी नागरिक की गोली मार कर हत्या कर दी।

अधिकारियों ने बताया कि बिहार के रहने वाले शंकर चौधरी को आतंकियों ने बाजार में सीधे सिर में गोली मार दी जिस कर उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

कश्मीर में पांच दिनों के भीतर पुलिसकर्मी पर घात लगाकर किया गया यह दूसरा मामला है। इससे पहले 13 सितंबर को एक आतंकी ने श्रीनगर के खानेयार इलाके में एक प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर की गोली मार कर हत्या कर दी थी। शहीद सब इंस्पेक्टर को नजदीक से तीन गोलियां मारी गई थी और उसे जब अस्पताल पहुंचाया गया तो वह दम तोड़ चुका था।

वहीं पांच दिनों के भीतर इस दूसरी वारदात को लेकर पुलिस आशंका जता रही है कि इस हत्या के पीछे आतंकियों का वही ग्रुप संलिप्त है जिसने प्रोबेशनर सब इंस्पेक्टर की हत्या की थी।

Web Title: Jammu and Kashmir: A policeman and migrant civilian killed in Kulgam by terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे