Jammu and Kashmir: आतंकियों की हिटलिस्ट में 8 की तलाश अभी भी जारी, 6 का काम तमाम

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 29, 2025 12:09 IST2025-07-29T12:08:33+5:302025-07-29T12:09:58+5:30

Jammu and Kashmir: जुबेर अहमद गनी। ये कुलगाम का बड़ा आतंकी है। लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होकर लगातार सुरक्षा बलों और टारगेटेड किलिंग में शामिल रहता है। द रेजिस्टेंट फ्रंट से भी जुड़ा हुआ है।

Jammu and Kashmir 8 terrorists are still left in the hit list of 14 local terrorists | Jammu and Kashmir: आतंकियों की हिटलिस्ट में 8 की तलाश अभी भी जारी, 6 का काम तमाम

Jammu and Kashmir: आतंकियों की हिटलिस्ट में 8 की तलाश अभी भी जारी, 6 का काम तमाम

Jammu and Kashmir:  पहलगाम नरसंहार के उपरांत सुरक्षाबलों ने जिन कुल 14 शीर्ष स्‍थानीय आतंकियों की हिटलिस्‍ट जारी की गई थी उनमें से अभी भी 8 ही सुरक्षाबलों की पकड़ से बाहर हैं जबकि 6 को मार गिराया जा चुका है। यह सच है कि पहलगाम नरसंहार के उपरांत भी जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों को ढेर कर रहे हैं। इस बीच सेना ने आतंकियों की हिट लिस्ट जारी की थी, जिसमें से 6 को ढेर किया जा चुका है। यह बात अलग है कि कल हरवान में मारे जाने वाले आतंकी इस लिस्‍ट में शामिल नहीं थे।

लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकियों को पहले ही मार गिराया गया है। अब हरवान में 3 पाकिस्‍तानी आतंकी मारे गए हैं। सेना ने 14 आतंकियों की जो हिटलिस्ट तैयार की थी, उसमें से सिर्फ 6 आतंकियों को ही ढेर किया जा सकता है।

पहले मारे गए 6 स्थानीय आतंकी एक तरह से पाकिस्तानी दहशतगर्तों के मजबूत मददगार थे, जो उन्हें स्थानीय स्तर पर सपोर्ट और लॉजिस्टिक सहायता देते थे। साथ ही आतंकियों को पनाह और संसाधन भी मुहैया कराते हैं।

इन 14 आतंकियों की लिस्ट में आतंकी नंबर 9, आतंकी नंबर 3, आतंकी नंबर 11, आतंकी नंबर 5, आतंकी नंबर 6 और आतंकी नंबर 2 को मार गिराया गया हैं। ये सभी आतंकी बीते दो दिनों में शोपियां और पुलवामा एनकाउंटर में मारे गए। 

आतंकी नंबर- 1
आदिल रहमान देंतू. लश्कर-ए-तैयबा का सोपोर का कमांडर है। 2021 से आतंकी गतिविधियों में एक्टिव है। सोपोर का लश्कर का डिस्ट्रिक्ट कमांडर कमांडर भी है। जांच एजेंसियां इसकी तलाश कर रही हैं1 या तो ये मारा जाएगा या फिर इसके घरों को जमींदोज कर दिया जाएगा।

आतंकी नंबर- 4
हरीश नजीर। ये पुलवामा का आतंकी है। लश्कर-ए-तैयबा में एक्टिव आतंकी है। सुरक्षा बलों की रडार पर है।

आतंकी नंबर- 7
आसिफ अहमद कंडे। ये शोपियां का आतंकवादी है। जुलाई 2015 में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी संगठन में शामिल हुआ। इस वक्त एक्टिव टेररिस्ट के तौर पर काम कर रहा है और पाकिस्तानी आतंकवादियों का मददगार है।

आतंकी नंबर- 8
नसीर अहमद वानी. शोपियां में लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल है। लश्कर-ए-तैयबा का एक्टिव टेररिस्ट है। यह पाकिस्तानी आतंकवादियों की बड़ी मदद करता है।

आतंकी नंबर- 10
आमिर अहमद डार। ये लोकल आतंकवादी है। शोपियां में 2023 से एक्टिव है। लश्कर-ए- तैयबा और टीइारएफ के साथ मिलकर काम कर रहा है. विदेशी आतंकवादियों का बड़ा मददगार है

आतंकी नंबर- 12
जुबेर अहमद वानी। ये हिजबुल मुजाहिद्दीन का अनंतनाग का ऑपरेशनल कमांडर है। ए+ का एक्टिव आतंकी है। आतंकियों के मददगार के तौर पर बड़ा काम करता है। सुरक्षा बलों पर हमले में भी कई बार इसका नाम आ चुका है। 2018 से यह आतंकी एक्टिव है।

आतंकी नंबर- 13
हारून रशीद गनी। ये अनंतनाग का हिजबुल मुजाहिद्दीन का एक्टिव आतंकी है। सुरक्षा बलों को इसकी तलाश है। कुछ साल पहले यह पाक अधिकृत कश्मीर भी गया था, जहां से इसको ट्रेनिंग मिली है।

आतंकी नंबर- 14
जुबेर अहमद गनी। ये कुलगाम का बड़ा आतंकी है। लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होकर लगातार सुरक्षा बलों और टारगेटेड किलिंग में शामिल रहता है। द रेजिस्टेंट फ्रंट से भी जुड़ा हुआ है।

सुरक्षा एजेंसियों ने साफ कर दिया है कि कोई भी आतंकी बच नहीं पाएगा। या तो आतंकियों को ढेर किया जाएगा या फिर उनके ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा। एक के बाद एक इन 14 लोकल आतंकियों पर कार्रवाई का चक्र तेजी से घूम रहा है।

Web Title: Jammu and Kashmir 8 terrorists are still left in the hit list of 14 local terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे