लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीरः चार चरण के निपट गए चुनाव, अब अंतिम की सताने लगी चिंता, आतंकवादी भी अब बौखलाहट में

By सुरेश डुग्गर | Updated: May 2, 2019 08:55 IST

जम्मू-कश्मीर लोकसभा चुनावः चुनावाधिकारी मानते हैं कि अनंतनाग के शोपियां तथा पुलवामा क्षेत्रों में आतंकी खतरा ज्यादा है अतः सुरक्षाबलों को एतिहात बरतने तथा अधिक कड़े प्रबंध करने को कहा गया है।

Open in App
ठळक मुद्देपिछले चार चरणों की सफलता को रोकने के लिए आतंकी कुछ नहीं कर पाए तो उनमें अब बौखलाहट भी है।अभी तक कश्मीर में होने वाले चार चरणों के मतदान के दौरान कहीं भी अतिरिक्त सुरक्षाबलों की आवश्यकता महसूस नहीं की गई। चुनाव अधिकारी दावा कर रहे हैं कि पहले चार चरणों की ही तरह इस संसदीय क्षेत्र में अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से होगा मगर सुरक्षाधिकारियों को ऐसा नहीं लगता।

संसदीय चुनावों के शांतिपूर्ण ढंग से गुजर चुके चार चरणों के बाद अब चिंता पांचवें और अंतिम चरण के चुनाव की है। यह चिंता अनंतनाग के शोपियां और पुलवामा में इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि इस संसदीय क्षेत्र की संवेदनशील स्थिति ऐसी चिंता प्रकट करने पर मजबूर करती है। दूसरा कारण, पिछले चार चरणों की सफलता को रोकने के लिए आतंकी कुछ नहीं कर पाए तो उनमें अब बौखलाहट भी है।

चुनाव अधिकारियों ने भी इसके प्रति चिंता को प्रकट किया है। चुनावाधिकारी आप मानते हैं कि अनंतनाग के शोपियां तथा पुलवामा क्षेत्रों में आतंकी खतरा ज्यादा है अतः सुरक्षाबलों को एतिहात बरतने तथा अधिक कड़े प्रबंध करने को कहा गया है।

अभी तक कश्मीर में होने वाले चार चरणों के मतदान के दौरान कहीं भी अतिरिक्त सुरक्षाबलों की आवश्यकता महसूस नहीं की गई। मगर दक्षिण कश्मीर के इस संसदीय क्षेत्र के हालात को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षाबलों की आवश्यकता आन पड़ी है। यही कारण है कि अन्य स्थानों से सुरक्षाबल इस संसदीय क्षेत्र में पहुंचने आरंभ हो गए हैं जहां 6 मई को मतदान होना है।

वैसे अभी तक सुरक्षाधिकारी तथा चुनाव अधिकारी इस पर खुशी प्रकट कर रहे थे कि चार चरणों के मतदान हिंसामुक्त हुए हैं। यह बात अलग है कि अब आतंकी राजनीतिज्ञों पर हथगोलों के हमले करने लगे हैं। ऐसा ही एक हमला पूर्व कुछ राजनेताओं के निवास पर भी किया गया। लेकिन मतदान के दिन किसी प्रकार की हिंसा की वारदात न होना सच में खुशी की बात थी।

परंतु लगता नहीं हैं कि यह खुशी अधिक समय तक रह पाएगी क्योंकि अनंतनाग संसदीय क्षेत्र में होने वाले चुनावों के दौरान होने वाली चुनावी हिंसा का अपना इतिहास रहा है कि इस संसदीय क्षेत्र में जम कर हिंसा हुई है। पिछले लोकसभा चुनावों में अगर महबूबा मुफ्ती के काफिलों पर जम कर हमले हुए तो उससे पहले विधानसभा चुनावों में सबसे अधिक हमले इसी संसदीय क्षेत्र में हुए थे।

हालांकि चुनाव अधिकारी दावा कर रहे हैं कि पहले चार चरणों की ही तरह इस संसदीय क्षेत्र में अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से होगा मगर सुरक्षाधिकारियों को ऐसा नहीं लगता। वे आतंकी हिंसा में होने वाली वृद्धि को लेकर आशंकित इसलिए भी हैं क्योंकि अब यह सामने आ गया है कि चार चरणों के दौरान आतंकी अधिक कुछ नहीं कर पाने के कारण बौखलाहट में हैं और यह बौखलाहट अंतिम चरण में हिंसा के रूप में सामने आ सकती है। 

सुरक्षाधिकारियों ने आप स्पष्ट किया है कि सीमा पार से मिली फटकार के कारण भी वे बौखलाहट में हैं और इसे भूला नहीं जा सकता कि जब जब आतंकवादी बौखलाहट से भरे नजर आए हैं उन्होंने हमलों को बढ़ाने के साथ ही सामूहिक नरसंहारों को अंजाम दिया है। जबकि चुनावों के दौरान सामूहिक नरसंहारों को अंजाम देकर वे पहले भी मतदाताओं को आतंकित करते रहे हैं।

टॅग्स :लोकसभा चुनावजम्मू और कश्मीर लोकसभा चुनाव 2019जम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई