Jammu and Kashmir: उधमपुर-कठुआ के बार्डर पर मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: September 11, 2024 17:55 IST2024-09-11T17:55:23+5:302024-09-11T17:55:32+5:30

मुठभेड़ की शुरुआत के बाद से सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी थी। अभी ऑपरेशन जारी है। उधमपुर और कठुआ जिलों के इन संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने गहन तलाशी अभियान शुरू किया है।

Jammu and Kashmir: 3 terrorists killed in an encounter on the Udhampur-Kathua border | Jammu and Kashmir: उधमपुर-कठुआ के बार्डर पर मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

Jammu and Kashmir: उधमपुर-कठुआ के बार्डर पर मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

जम्‍मू: उधमपुर और कठुआ जिलों के जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के दौरान सेना के जवानों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ की शुरुआत के बाद से सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी थी। अभी ऑपरेशन जारी है। उधमपुर और कठुआ जिलों के इन संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने गहन तलाशी अभियान शुरू किया है।

अधिकारियों ने बताया कि इलाके में भारी बारिश और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद सुरक्षाबल आतंकवादियों को ढूंढने में सफल रहे हैं। इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है और नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की गई है।

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने मारे गए आतंकियों के पास से एक एम 4 राइफल, एके राइफल और पिस्टल समेत विभिन्न हथियार बरामद किए हैं।

Web Title: Jammu and Kashmir: 3 terrorists killed in an encounter on the Udhampur-Kathua border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे