Jammu Akhnoor Sector: सुरक्षा बलों ने तीनों आतंकवादियों को मार गिराया, तलाशी अभियान जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: October 28, 2024 13:52 IST2024-10-28T13:51:33+5:302024-10-28T13:52:29+5:30

Jammu Akhnoor Sector: जम्मू के अखनूर सेक्टर के बट्टल इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर हमला किया है।

Jammu Akhnoor Sector Security forces killed all three terrorists, search operation continues | Jammu Akhnoor Sector: सुरक्षा बलों ने तीनों आतंकवादियों को मार गिराया, तलाशी अभियान जारी

photo-lokmat

Highlightsबट्टल इलाके में आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हो गया है।खौर के भट्टल इलाके में तलाश अभियान शुरू किया गया। जम्मू जिले के अखनूर इलाके में भट्टल के आसन मंदिर के समीप देखा गया।

जम्मूः जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के समीप एक गांव से गुजर रहे सेना के काफिले में शामिल एक एम्बुलेंस पर सोमवार को आतंकवादियों के एक समूह ने गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया कि एम्बुलेंस में मौजूद सेना के जवान बाल-बाल बच गए। सुरक्षा बलों ने तीनों आतंकवादियों को मार गिराया है। तलाशी अभियान जारी है। सेना ने इस हमले के बाद आतंकियों को घेर लिया है। जोगवान इलाके में शिवासन मंदिर के पास सेना की एंबुलेंस समेत सेना के कुछ वाहनों को निशाना बनाने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया और बट्टल इलाके में आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हो गया है।

सूत्रों ने बताया कि बड़े पैमाने पर गोलीबारी जारी है। खौर के भट्टल इलाके में तलाशी अभियान तब शुरू किया गया जब तीन आतंकवादियों ने आज सुबह जोगवान में असन मंदिर के पास मुख्य सड़क से गुजर रही सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी की। अधिकारियों ने बताया कि भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है।

अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादी एक मंदिर में घुस गए थे और कॉल करने के लिए मोबाइल फोन की तलाश कर रहे थे। उन्होंने एम्बुलेंस को गुजरते हुए देखा और उस पर गोलियां चला दीं, अधिकारियों ने कहा, एम्बुलेंस को एक दर्जन से अधिक गोलियां लगीं। यह इलाका नियंत्रण रेखा के करीब है। आतंकवादियों को पकड़ने या उन्हें बेअसर करने के लिए इलाके में और अधिक सुरक्षा बल भेजे गए हैं।

एम्बुलेंस पर करीब 12 गोलियां चलायी गयीं। अधिकारियों ने बताया कि खौर के भट्टल इलाके में तलाश अभियान शुरू किया गया। इससे पहले आतंकवादियों ने आज तड़के जोगवान में आसन मंदिर के समीप मुख्य सड़क से गुजर रहे सेना के वाहनों पर गोलियां चलायी थीं। सेना की जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने कहा कि आतंकवादियों ने सुबह सेना के वाहनों के काफिले पर गोलियां चलायीं।

उसने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हमारे सैनिकों की त्वरित प्रतिक्रिया से आतंकवादियों का प्रयास नाकाम हो गया और कोई हताहत नहीं हुआ है। इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और आतंकवादियों के सफाये के लिए एक तलाश अभियान जारी है।’’ उन्हें जम्मू जिले के अखनूर इलाके में भट्टल के आसन मंदिर के समीप देखा गया।

Web Title: Jammu Akhnoor Sector Security forces killed all three terrorists, search operation continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे