जामिया गोलीबारी: गोली चलाने वाले युवक को किशोर न्याय बोर्ड ने 14 दिनों की हिरासत में भेजा

By भाषा | Updated: January 31, 2020 19:01 IST2020-01-31T19:01:05+5:302020-01-31T19:01:05+5:30

पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश देव ने कहा कि आरोपी को दोपहर में बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। पुलिस ने कहा कि उन्होंने बोर्ड से अपील की है कि वह हड्डियों की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड बनाए ताकि युवक की उम्र का सत्यापन हो सके।

Jamia firing: Juvenile Justice Board sent 14 days detention | जामिया गोलीबारी: गोली चलाने वाले युवक को किशोर न्याय बोर्ड ने 14 दिनों की हिरासत में भेजा

इस दौरान वह चिल्ला रहा था, ‘‘ये लो आजादी।’’ मामले की जांच अपराध शाखा कर रही है। 

Highlightsपुलिस बल की मौजूदगी में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के समूह के पर पिस्तौल से गोली चलाई।जामिया का छात्र शादाब फारूक घायल हो गया।

जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय के नजदीक सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के समूह पर पिस्तौल से गोली चलाने वाले युवक को शुक्रवार को किशोर न्याय बोर्ड ने 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) राजेश देव ने कहा कि आरोपी को दोपहर में बोर्ड के समक्ष पेश किया गया। पुलिस ने कहा कि उन्होंने बोर्ड से अपील की है कि वह हड्डियों की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड बनाए ताकि युवक की उम्र का सत्यापन हो सके।

आरोपी ने बृहस्पतिवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के समूह के पर पिस्तौल से गोली चलाई जिसमें जामिया का छात्र शादाब फारूक घायल हो गया। इस दौरान वह चिल्ला रहा था, ‘‘ये लो आजादी।’’ मामले की जांच अपराध शाखा कर रही है। 

Web Title: Jamia firing: Juvenile Justice Board sent 14 days detention

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे