Jalandhar by-election result: आधे से ज्यादा मतों की गिनती पूरी, आप के सुशील रिंकू कांग्रेस की करमजीत कौर से 25,000 से अधिक वोटों से आगे, जानें भाजपा का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 13, 2023 11:55 AM2023-05-13T11:55:51+5:302023-05-13T12:05:16+5:30

Jalandhar by-election result: इस सीट के लिए उपचुनाव 10 मई को हुआ था। मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई। कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के जनवरी में निधन के कारण यह सीट खाली हो गई थी।

Jalandhar by-election result AAP's Sushil Rinku leading over Congress's Karamjit Kaur by more than 25,000 votes | Jalandhar by-election result: आधे से ज्यादा मतों की गिनती पूरी, आप के सुशील रिंकू कांग्रेस की करमजीत कौर से 25,000 से अधिक वोटों से आगे, जानें भाजपा का हाल

तस्वीरः सोशल मीडिया

Highlightsनिर्वाचन आयोक के मुताबिक, अब तक डाले गए 8.87 लाख मतों में से 4.15 लाख से ज्यादा की गिनती हो चुकी है। आप समर्थक इस सीट पर अन्य उम्मीदवारों पर रिंकू की बढ़त का जश्न मना रहे हैं।

Jalandhar by-election result:  जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में प्राप्त रुझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सुशील रिंकू अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी से 25,000 से अधिक मतों से बढ़त बनाए हुए हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा रुझानों के अनुसार, रिंकू को अब तक 1,38,493 वोट मिले हैं, जबकि करमजीत कौर को 1,13,164 वोट मिले हैं।

निर्वाचन आयोक  के मुताबिक, अब तक डाले गए 8.87 लाख मतों में से 4.15 लाख से ज्यादा की गिनती हो चुकी है। अपने उम्मीदवार की जीत को लेकर आश्वस्त आप समर्थकों ने इस सीट पर अन्य उम्मीदवारों पर रिंकू की बढ़त का जश्न मनाया। इस सीट के लिए उपचुनाव 10 मई को हुआ था। मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई।

गौरतलब है कि कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के जनवरी में निधन के कारण यह सीट खाली हो गई थी। करमजीत कौर कांगेस के दिवंगत नेता की पत्नी हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) समर्थित शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के उम्मीदवार सुखविंदर कुमार सुखी तीसरे स्थान पर हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इंदर इकबाल सिंह अटवाल चौथे स्थान पर हैं।

उपचुनाव में 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिसमें 54.70 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2019 के लोकसभा चुनावों में दर्ज 63.04 प्रतिशत से काफी कम मतदान है। 

Web Title: Jalandhar by-election result AAP's Sushil Rinku leading over Congress's Karamjit Kaur by more than 25,000 votes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे