बांदीपोरा में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी पकड़ा गया
By भाषा | Updated: January 28, 2021 21:11 IST2021-01-28T21:11:38+5:302021-01-28T21:11:38+5:30

बांदीपोरा में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी पकड़ा गया
श्रीनगर, 28 जनवरी जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद (जैश) संगठन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि बांदीपोरा के पंजीगाम इलाके से इम्तियाज अहमद खान नाम के आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर बांदीपोरा के पाटुशाही इलाके से प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश के एक सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।”
उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि उक्त आतंकवादी हाल ही में आतंकवादी संगठन में शामिल हो गया था और उसे सोपोर और बांदीपोरा कस्बों में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने का जिम्मा सौंपा गया था।”
प्रवक्ता ने कहा कि खान मंगलवार को अंधेरे का फायदा उठाते हुए सोपोर के आदिपोरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान से बचकर भागने में कामयाब रहा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।