जय श्रीराम बनी मोबाइल की कॉलर ट्यून, दो दिन में 10 हजार से ज्यादा डाउनलोड

By भाषा | Updated: November 25, 2018 11:45 IST2018-11-25T11:44:03+5:302018-11-25T11:45:10+5:30

भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव अभिजीत मिश्र ने पीटीआई भाषा को बताया कि कॉलर ट्यून 'जय जय श्रीराम' बनायी गयी है और जनता से इसे डाउनलोड करने की अपील की गयी है।

Jai Shriram Bunny Mobile Caller Tune, More than 10 thousand downloads in two days | जय श्रीराम बनी मोबाइल की कॉलर ट्यून, दो दिन में 10 हजार से ज्यादा डाउनलोड

जय श्रीराम बनी मोबाइल की कॉलर ट्यून, दो दिन में 10 हजार से ज्यादा डाउनलोड

अयोध्या,  25 नवंबर:अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने का संदेश जनता तक प्रभावशाली ढंग से पहुंचाने के उद्देश्य से राम भक्तों ने 'जय श्रीराम' को मोबाइल की कॉलर ट्यून बनाया है और इसे डाउनलोड करने की अपील की है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव अभिजीत मिश्र ने पीटीआई भाषा को बताया कि कॉलर ट्यून 'जय जय श्रीराम' बनायी गयी है और जनता से इसे डाउनलोड करने की अपील की गयी है । दो दिन में ही दस हजार से अधिक लोगों ने इस ट्यून को डाउनलोड किया है।

मिश्र ने कहा कि राम से बड़ा राम का नाम है । जब भगवान राम का नाम लिखने भर से भारी भरकम पत्थर पानी में तैरने लगते हैं तो 'मुझे यकीन है कि जय श्रीराम की धुन कॉलर ट्यून के जरिए सुनने वाले का भक्ति भाव जाग्रत अवश्य होगा और इससे अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का रास्ता भी तैयार होगा।'

भगवान राम को समरसता का प्रतीक बताते हुए उन्होंने कहा कि राम ने जाति बंधन तोडे़ और हर वर्ग के लोगों को अपने साथ जोड़ा। बाबर समर्थकों को निशाने पर लेते हुए मिश्र ने कहा कि बाबर आक्रमणकारी था और इसका जिक्र इतिहास की पुस्तकों में स्पष्ट रूप से है । अगर कोई बाबर की तुलना भगवान राम से करता है तो निश्चित तौर पर यह मानसिक दासता है।

Web Title: Jai Shriram Bunny Mobile Caller Tune, More than 10 thousand downloads in two days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे