जगन की रिश्तेदार ने अपने पिता की हत्या की सीबीआई जांच में तेजी लाने की मांग की

By भाषा | Published: April 2, 2021 06:56 PM2021-04-02T18:56:30+5:302021-04-02T18:56:30+5:30

Jagan's relatives sought to expedite CBI probe into his father's murder | जगन की रिश्तेदार ने अपने पिता की हत्या की सीबीआई जांच में तेजी लाने की मांग की

जगन की रिश्तेदार ने अपने पिता की हत्या की सीबीआई जांच में तेजी लाने की मांग की

नयी दिल्ली, दो अप्रैल आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी की रिश्तेदार सुनीता नरेड्डी ने शुक्रवार को मांग की कि सीबीआई उनके पिता और पूर्व मंत्री वाई एस विवेकानंद रेड्डी की कथित हत्या की जांच में तेजी लाए क्योंकि इसमें और देरी होने से गवाहों की जान जोखिम में पड़ सकती है।

विवेकानंद रेड्डी आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वाई एस राजशेखर रेड्डी के छोटे भाई और वर्तमान मुख्यमंत्री के चाचा थे। उनकी 15 मार्च 2019 को कडप्पा जिले के पुलिवेंदुला में अपने घर में कथित तौर पर हत्या कर दी गयी थी।

सुनीता ने मीडिया से कहा कि सीबीआई द्वारा इस घटना की जांच अपने हाथों में लेने के एक साल हो गए हैं, लेकिन कोई खास प्रगति नहीं हुई है क्योंकि अब तक कोई आरोप पत्र दाखिल नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा, "मेरी जानकारी के अनुसार यह एक राजनीतिक हत्या है। राज्य की जांच एजेंसी ने नौ महीने तक मामले में जांच की लेकिन कोई दोषी नहीं मिला। अब इस मामले की जांच सीबीआई के पास है।"

सुनीता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उच्च न्यायालय में दायर एक रिट याचिका में कडप्पा के सांसद वाई एस अविनाश रेड्डी और परिवार के अन्य सदस्यों सहित 15 लोगों को संदिग्ध बताया गया है।

उन्होंने कहा, "मैं यहां जल्द न्याय की मांग कर रही हूं और हमारे परिवार के सदस्य आंध्र प्रदेश में सरकार में हैं, इसके बाद भी मुझे कोई मदद नहीं मिली है।’’

उन्होंने आशंका जतायी कि सीबीआई जांच में और देरी होने से गवाहों की जान खतरे में पड़ सकती है।

सुनीता ने राजनीति में प्रवेश करने की किसी भी योजना से इनकार किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jagan's relatives sought to expedite CBI probe into his father's murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे