दोहा में तालिबान को कबाब खिला रहा भारत, मोदी सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए: असदुद्दीन ओवैसी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 2, 2021 03:58 PM2021-09-02T15:58:29+5:302021-09-02T16:06:23+5:30

अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban, Afghanistan) के कब्जे के बाद स्थिति काफी बदल गई है. वहीं भारत और तालीबन की दोहा (India-Taliban Meeting in Doha) में हुई बैठक पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) ने मोदी सरकार (Modi Government) पर जमकर निशाना साधा.  

"It's a matter of national security," AIMIM chief Asaduddin Owaisi raises questions on India ambassador to Qatar's meet with Taliban in Doha. | दोहा में तालिबान को कबाब खिला रहा भारत, मोदी सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए: असदुद्दीन ओवैसी

दोहा में तालिबान को कबाब खिला रहा भारत, मोदी सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए: असदुद्दीन ओवैसी

अफगानिस्तान में तालिबान (Taliban, Afghanistan) के कब्जे के बाद स्थिति काफी बदल गई है. वहीं भारत और तालीबन की दोहा (India-Taliban Meeting in Doha) में हुई बैठक पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) ने मोदी सरकार (Modi Government) पर जमकर निशाना साधा.  

असदुद्दीन ओवैसी ने दोहा में तालिबान के साथ बैठक करने पर भारत के राजदूत पर सवाल उठाते हुए कहा कि, सरकार अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए. "यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है।"

ओवैसी ने कहा कि,  केंद्र सरकार को तालिबान पर भारत का रुख स्पष्ट करना चाहिए कि केंद्र उन्हें आतंकवादी संगठन के रूप में देखता है या नहीं? 

ओवैसी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, मोदी सरकार स्पष्ट करें कि तालिबानी आतंकी संगठन है या नहीं. ओवैसी ने कहा, सरकार क्यों पर्दे के पीछे से झांक-झांक कर मोहब्बत कर रही. सामने आकर इकरार क्यों नहीं करती. 

ओवैसी ने कहा कि, भारत के अधिकारी, दोहा में तालिबानी लीडर्स से मुलाकात करते हैं. उन्हें चाय पिलाते हैं. कबाब खिलाते हैं ये क्या बात हुई. क्या वो आतंकी है या नहीं. ये भारत की सुरक्षा का मामला है. सरकार इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए. 

Web Title: "It's a matter of national security," AIMIM chief Asaduddin Owaisi raises questions on India ambassador to Qatar's meet with Taliban in Doha.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे