अफगानिस्तान से लौटे आईटीबीपी के श्वान अब छत्तीसगढ़ के नक्सल विरोधी अभियानों में काम करेंगे

By भाषा | Updated: August 18, 2021 20:42 IST2021-08-18T20:42:52+5:302021-08-18T20:42:52+5:30

ITBP dogs returned from Afghanistan will now work in Chhattisgarh's anti-Naxal operations | अफगानिस्तान से लौटे आईटीबीपी के श्वान अब छत्तीसगढ़ के नक्सल विरोधी अभियानों में काम करेंगे

अफगानिस्तान से लौटे आईटीबीपी के श्वान अब छत्तीसगढ़ के नक्सल विरोधी अभियानों में काम करेंगे

अफगानिस्तान में आईटीबीपी सुरक्षा कमांडो सुरक्षा दल में शामिल तीन श्वानों को अब जल्दी ही छत्तीसगढ़ के नक्सल विरोधी अभियानों में तैनात किया जायेगा । अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी । अफानिस्तान पर तालिबान का नियंत्रण होने के बाद मंगलवार को वहां से सैन्य विमान से गाजियाबाद के हिंडन वायु सेना अड्डे पर उतरने के बाद तीनों श्वानों - रूबी (मादा. बेल्जियन मेलिनोइस नस्ल), माया (मादा. लेब्राडोर) तथा बॉबी (नर. डॉबरमैन) को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के छावला स्थित भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के शिविर में भेजा गया । इन तीनों श्वानों ने काबुल में भारतीय दूतावास एवं इसके राजनयिक कर्मचारियों की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी कमांडो दस्ते के साथ तीन साल तक अपनी सेवायें दी । आधिककारिक सूत्रों ने बताया, ‘‘इन तीनों श्वानों ने कई परिष्कृत विस्फोटक उपकरणों का पता लगाया और न केवल भारतीय राजनयिकों के जीवन की रक्षा की बल्कि वहां काम करने वाले अफगान नागरिकों का भी जीवन बचाया ।’’ उन्होंने बताया, ‘‘इन तीनों को जल्दी ही छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियानों में शामिल आईटीबीपी इकाईयों के साथ तैनात किया जायेगा ।’’ गौरतलब है कि इन श्वानों को विदेश में तैनाती देने से पहले चंडीगढ़ के भानु स्थित आईटीबीपी श्वान राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र (एनटीसीडी) में प्रशिक्षित किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ITBP dogs returned from Afghanistan will now work in Chhattisgarh's anti-Naxal operations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे