राजद सांसद मनोज झा ने सीबीआई, ईडी को दी सीधे चेतावनी, कहा-घर से निकलना होगा मुश्किल

By एस पी सिन्हा | Updated: August 26, 2022 16:35 IST2022-08-26T16:31:37+5:302022-08-26T16:35:25+5:30

राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने सीबीआई, ईडी को सीधे चेतावनी दी है। सांसद ने कहा, उनके अधिकारी घर से नहीं निकल पाएंगे, ऐसी स्थिति कर दी जाएगी।

'It will be difficult to leave the house', RJD MP Manoj Jha dares CBI and ED | राजद सांसद मनोज झा ने सीबीआई, ईडी को दी सीधे चेतावनी, कहा-घर से निकलना होगा मुश्किल

राजद सांसद मनोज झा ने सीबीआई, ईडी को दी सीधे चेतावनी, कहा-घर से निकलना होगा मुश्किल

Highlightsसीबीआई, ईडी को चेतावनी देते हुए मनोज झा ने कहा उनके अधिकारी घर से नहीं निकल पाएंगे, ऐसी स्थिति कर देंगेराजद सांसद ने कहा- केंद्रीय एजेंसियों को जमाई के तौर पर भाजपा इस्तेमाल कर रही हैमीडिया से कहा- गलत आरोप लगाकर खबर चलाने वाले माफी मांगें नहीं तो मानहानि का नोटिस भेजेंगे

पटना: राजद नेताओं के खिलाफ सीबीआई और ईडी के द्वारा की जा रही छापेमारी को लेकर राजद पूरी तरह से गुस्से में है। तेजस्वी यादव ने जहां गुरूवार को इस कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। 

वहीं अब तेजस्वी यादव के राजनीतिक गुरू माने जानेवाले राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भी इस कार्रवाई को लेकर सीधे सीधे केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया है। उन्होंने सीबीआई, ईडी को सीधे चेतावनी दी है कि उनके अधिकारी घर से नहीं निकल पाएंगे, ऐसी स्थिति कर दी जाएगी।

आज सुबह सवेरे राजद के प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मनोज झा ने भाजपा पर गंदे स्तर की राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा है कि सीबीआई और केंद्रीय एजेंसियों को जमाई के तौर पर भाजपा इस्तेमाल कर रही है। तेजस्वी को साक्ष्य रखे 48 घंटे हो चुके हैं। गलत आरोप लगाकर खबर चलाने वाले माफी मांगें नहीं तो मानहानि का नोटिस भेजेंगे। 

मनोज झा ने कहा कि जब तेजस्वी सबूत पेश करते हैं तो मीडिया चुप्पी साध लेती है। यह पत्रकारिता नहीं है। अब तक माफी क्यों नहीं मांगी गई? किस बात का डर है आपको कि तेजस्वी और नीतीश कुमार साथ आ गए हैं! उन्होंने कहा कि सीबीआई को इन्वेस्टिगेशन सिखनी है तो बिहार आ जाएं, हम उन्हें बढ़िया से इन्वेस्टिगेशन सिखवा देंगे। सीबीआई भाजपा के इशारे पर काम कर रही है। 

उन्होंने कहा कि महागठबंधन के कार्यकर्ता सीबीआई के उन अफसरों का विरोध करेंगे जो छापामेरी के लिए आएंगे। विरोध में उन्हें फूल देंगे और कहेंगे कि आप जल्दी से स्वस्थ हो जाइए। गांधीवादी तरीके से सीबीआई के अफसरों का विरोध होगा। सीबीआई के अफसर किस तरह से भाजपा के उसकावे में काम कर रहे हैं उसका प्रमाण हमारे पास है। वे आरोप लगा रहे हैं और हम सबूत पेश कर रहे हैं। 

मनोज झा ने कहा जो लोग गरीब गुरबा की बात करते हैं, उनके घर में छापेमारी होती है। उन्होंने सीबीआई, ईडी, और आईटी के अधिकारियों को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि दूसरे के इशारे पर आपने काम करना नहीं छोड़ा तो बिहार की जनता आपको घर से निकलना दुश्वार कर देगी।

Web Title: 'It will be difficult to leave the house', RJD MP Manoj Jha dares CBI and ED

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे