हिंदी फिल्मों में काम करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी : अल्लू अर्जुन

By भाषा | Updated: December 16, 2021 17:32 IST2021-12-16T17:32:53+5:302021-12-16T17:32:53+5:30

It will be an honor for me to work in Hindi films: Allu Arjun | हिंदी फिल्मों में काम करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी : अल्लू अर्जुन

हिंदी फिल्मों में काम करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी : अल्लू अर्जुन

मुंबई, 16 दिसंबर दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का कहना है कि उन्हें हिंदी फिल्मों में काम करने के लिए कई प्रस्ताव मिले हैं, लेकिन वह सही मौके का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि वह चाहते हैं कि बॉलीवुड में पदार्पण उनके करियर में मील का एक पत्थर साबित हो।

तेलुगु सिनेमा के दिग्गज कलाकारों में से एक अर्जुन का कहना है कि वह काफी समय से हिंदी फिल्म में काम करना चाहते हैं और वह इस संबंध में कुछ फिल्मकारों के साथ बातचीत भी कर रहे हैं। अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म ‘‘पुष्पा: द राइज़’’ से संबंधित एक कार्यक्रम के अवसर पर यह बात कही।

अल्लू अर्जुन (39) ने कहा, ‘‘मुझे हिंदी सिनेमा काफी पसंद है। मैं हिंदी फिल्में देखकर ही बड़ा हुआ हूं। मैं निश्चित रूप से एक हिंदी फिल्म करना चाहता हूं। यह मेरे करियर का एक ऐतिहासिक क्षण होगा और मैं इसके लिए एक शानदार पटकथा का इंतजार कर रहा हूं। मेरे पास कुछ प्रस्ताव आए हैं, लेकिन वास्तव में अभी तक दिलचस्प या रोमांचक कुछ भी सामने नहीं आया है।’’

अभिनेता ने कहा कि वह चाहते हैं कि भविष्य में उनकी सभी फिल्में अखिल भारतीय स्तर की बनें और भाषा इसमें किसी प्रकार की बाधा न बन सके।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सब कुछ अखिल भारतीय बनाना चाहता हूं। सिनेमा के लिए भाषा कोई बाधा नहीं है। मैं कहूंगा कि हमें अपनी फिल्मों को कई भाषाओं में रिलीज करना चाहिए और देखना चाहिए कि हम भारतीय सिनेमा के रूप में कितना लंबा सफर तय कर सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It will be an honor for me to work in Hindi films: Allu Arjun

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे