कन्नौज में आयकर विभाग ने फिर मारा छापा, अखिलेश यादव के करीबी MLC पम्पी जैन समेत इत्र व्यापारियों पर रेड

By अनिल शर्मा | Updated: December 31, 2021 11:55 IST2021-12-31T11:34:59+5:302021-12-31T11:55:09+5:30

समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट में दावा किया कि कन्नौज में उसके विधान पार्षद (एमएलसी) पुष्पराज उर्फ ​​पम्पी जैन के परिसरों पर छापेमारी की गई है।

it raid on akhilesh yadav mlc pammi jain including perfume traders in kanpur Kannauj | कन्नौज में आयकर विभाग ने फिर मारा छापा, अखिलेश यादव के करीबी MLC पम्पी जैन समेत इत्र व्यापारियों पर रेड

कन्नौज में आयकर विभाग ने फिर मारा छापा, अखिलेश यादव के करीबी MLC पम्पी जैन समेत इत्र व्यापारियों पर रेड

Highlightsआईटी इत्र कारोबार से जुड़ी कंपनियों के कई ठिकानों की तलाशी ले रही है IT ने सपा एमएलसी पम्मी जैन के यहां भी छापेमारी की हैकरीबियों पर IT की छापेमारी पर सपा ने कहा कि BJP डरी हुई है

लखनऊः आयकर विभाग ने कर चोरी की जांच के तहत शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में इत्र व्यापारियों और इससे जुड़े कई परिसरों पर छापेमारी की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर, कन्नौज, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

आयकर विभाग इत्र कारोबार और संबंधित व्यवसाय से जुड़ी कुछ कंपनियों के कई ठिकानों की तलाशी ले रहा है। जिन कारोबारियों के यहां छापेमारी की गई है उनकी पहचान की पुष्टि नहीं की गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट में दावा किया कि कन्नौज में उसके विधान पार्षद (एमएलसी) पुष्पराज उर्फ ​​पम्पी जैन के परिसरों पर छापेमारी की गई है।

सपा ने कहा कि पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज में एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया था, इसलिए ‘‘भाजपा सरकार’’ ने छापेमारी करवाई है। राज्य में अगले साल के शुरु में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जैन द्वारा तैयार ‘समाजवादी इत्र’ को अखिलेश यादव ने हाल ही में पेश किया था।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के तहत काम करने वाली जांच एजेंसी- माल एवं सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने हाल में कानपुर और कन्नौज में बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी। इस दौरान इत्र व्यापारी पीयूष जैन को गिरफ्तार किया गया और 197 करोड़ रुपये से अधिक नकद धन राशि के अलावा 26 किलोग्राम सोना और भारी मात्रा में चंदन का तेल जब्त किया गया। आयकर विभाग केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के तहत कार्य करता है।

Web Title: it raid on akhilesh yadav mlc pammi jain including perfume traders in kanpur Kannauj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे