ISC, ICSE Results 2019: 12वीं में 100 पर्सेंट मार्क्स लाकर देवांग और विभा बने टॉपर

By स्वाति सिंह | Published: May 7, 2019 05:46 PM2019-05-07T17:46:51+5:302019-05-07T18:09:37+5:30

इस साल आईसीएसई 10वीं क्लास की परीक्षाएं 26 फरवरी से 28 मार्च 2019 तक आयोजित कराई गई थी। इसके साथ ही आईएससी क्लास की परीक्षाएं 4 फरवरी से 25 मार्च 2019 तक आयोजित कराई गई थी।

ISC, ICSE Results 2019: In the 12th, Devang and vibha be topper to get 100% Marks | ISC, ICSE Results 2019: 12वीं में 100 पर्सेंट मार्क्स लाकर देवांग और विभा बने टॉपर

ISC, ICSE Results 2019: 12वीं में 100 पर्सेंट मार्क्स लाकर देवांग और विभा बने टॉपर

सीआईएससीई बोर्ड (CISCE) कक्षा 10वीं  और ISC/12वीं का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया। इस साल भी लड़कों के मुकाबले लडकियों का रिजल्ट आगे रहा है। इस साल 10वीं कक्षा में 99.60 फीसदी अंक पाकर मुंबई की जुही रुपेश कजारिया और मुक्तसर के मनहार बंसल ने टॉप किया है। जबकि, ISC परीक्षा में 100 पर्सेंट मार्क्स लाने वाले देवांग कुमार अग्रवाल और विभा स्वामिनाथन पहले स्टूडेंट्स बने। 

इस साल आईसीएसई 10वीं क्लास की परीक्षाएं 26 फरवरी से 28 मार्च 2019 तक आयोजित कराई गई थी। इसके साथ ही आईएससी क्लास की परीक्षाएं 4 फरवरी से 25 मार्च 2019 तक आयोजित कराई गई थी।

छात्र न सिर्फ वेबसाइट बल्कि इंटरनेट और SMS के माध्यम से भी आसानी से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए आपको  ISC स्पेस 7 नंबर वाली यूनिक लिख 09248082883 नंबर भेजनी होगी।

ऐसे चेक करें ICSE, ISC Result 2019

1. छात्र CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाएं। 
2. यहां होमपेज पर ICSE, ISC Result 2019 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। 
3. छात्र नाम और रोल नंबर व पूछी हुई जानकारियां दर्ज करें। 
4. कुछ देर बाद आपका रिजल्ट आपके होमस्क्रीन पर होगा। 
5. इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
 

English summary :
CISCE Board Class 10th and ISC / 12th results were declared on Tuesday. This year also, the result of girls is ahead of boys. Mumbai's Juhi Rupesh Kajaria and Manashar Bansal of Muksar topped the list with 99.60% marks in the 10th class this year.


Web Title: ISC, ICSE Results 2019: In the 12th, Devang and vibha be topper to get 100% Marks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे