आईआरसीटीसी को सुविधा शुल्क का 50 प्रतिशत राजस्व रेलवे से साझा करने को कहा गया
By भाषा | Updated: October 29, 2021 01:19 IST2021-10-29T01:19:00+5:302021-10-29T01:19:00+5:30

आईआरसीटीसी को सुविधा शुल्क का 50 प्रतिशत राजस्व रेलवे से साझा करने को कहा गया
नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर रेलवे ने अपनी ऑनलाइन टिकट बुकिंग इकाई आईआरसीटीसी से कहा है कि वह अपनी वेबसाइट पर बुकिंग करने के वास्ते लिये जाने वाले सुविधा शुल्क से प्राप्त राजस्व का 50 प्रतिशत हिस्सा रेलवे के साथ साझा करे। यह व्यवस्था महामारी की शुरुआत के बाद से रोक दी गई थी।
बृहस्पतिवार को आईआरसीटीसी ने सेबी को बताया कि रेलवे ने कहा है कि राजस्व साझा करने की व्यवस्था एक नवंबर से लागू होगी।
ग्राहकों से लिया जाने वाला सुविधा शुल्क टिकट के भाड़े में शामिल नहीं होता और यह वेबसाइट के जरिये टिकट बुक करने की आईआरसीटीसी द्वारा सुविधा देने के लिए वसूला जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।