कई वरिष्ठ पदों पर रह चुके आईपीएस ओपी सिंह अब होंगे उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: January 21, 2018 21:00 IST2018-01-21T15:17:53+5:302018-01-21T21:00:38+5:30

ओपी सिंह के नाम की घोषणा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने 31 दिसंबर को थी। इसी दिन सुलखान सिंह सेवानिवृत्त हुए थे।

IPS op singh will be new DGP of Uttar pradesh | कई वरिष्ठ पदों पर रह चुके आईपीएस ओपी सिंह अब होंगे उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी

कई वरिष्ठ पदों पर रह चुके आईपीएस ओपी सिंह अब होंगे उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी

आईपीएस ओपी सिंह उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी होंगे। केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद ओपी सिंह मंगलवार को यूपी के डीजीपी का कार्यभार संभालेंगे। हालांकि उन्हें बीती 3 जनवरी को ही यह पद संभालना था लेकिन मोदी सरकार की ओर से ओपी सिंह को रिलीव नहीं किया था। योगी सरकार की ओर से इस मामले में दोबारा सिफारिश की गई जिसे मोदी सरकार ने मान लिया।   

ओपी सिंह के नाम की घोषणा मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने 31 दिसंबर को थी। इसी दिन सुलखान सिंह सेवानिवृत्त हुए थे। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा रविवार को अनुमोदन किए जाने के बाद 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ओपी सिंह को सोमवार (22 जनवरी) को मौजूदा पद से मुक्त कर दिया जाएगा और वह अपनी नई जिम्मेदारी देर शाम तक या मंगलवार (23 जनवरी) तक संभाल लेंगे।

इससे पहले ओपी सिंह केंद्र और उत्तर प्रदेश में कई पदों पर रहे हैं और आंतरिक सुरक्षा, अपराध जांच, कानून और व्यवस्था, खुफिया विभाग के लिए काम कर चुके हैं और बड़े आयोजनों जैसे इलाहाबाद में 'कुंभ मेला' की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। 

लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस प्रमुख के रूप में नेपाल से लगे क्षेत्र में उन्होंने आतंकवाद से निपटने के लिए नई रणनीतिक विकसित की और 1992-93 में आतंकवादी गतिविधियों का सफाया किया था।

Web Title: IPS op singh will be new DGP of Uttar pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे