नव वर्ष पर यूपी पुलिस की कमान संभालेंगे ओपी सिंह, आज रिटायर हो रहे हैं DGP सुलखान
By रामदीप मिश्रा | Updated: December 31, 2017 14:21 IST2017-12-31T14:14:43+5:302017-12-31T14:21:58+5:30
उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी ओपी सिंह 1 जनवरी 2018 को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। वे 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।

op singh
उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया सुलखान सिंह रविवार (31) दिसंबर को रिटायर होने जा रहे हैं और नव वर्ष में नए डीजीपी का पदभार ओपी सिंह संभालेंगे। इस पद के लिए कभी नामों की चर्चा थी, जिसमें ओपी सिंह को यूपी पुलिस की कमान सौंपी जाएगी। जिन नाम की चर्चा की जा रही थी उनमें ओपी सिंह के अलावा शिव कुमार शुक्ला, भावेश कुमार सिंह, प्रवीण सिंह और रजनीकांत मिश्रा का नाम लिया जा रहा था।
बताया जा रहा है कि नए डीजीपी ओपी सिंह 1 जनवरी 2018 को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। वे 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उनका कार्यकाल जनवरी 2020 तक है। इससे पहले वह सीआईएसएफ में डीजी के पद पर रह चुके हैं। वरिष्ठता के मामले में ओपी सिंह सबसे लंबे कार्यकाल वाले 7वें नंबर के अफसर हैं। पदभार संभालने के बाद वह ढाई साल तक उत्तर प्रदेश में डीजीपी के पद पर रहेंगे।
यूपी पुलिस की कमान संभालने के लिए ओपी सिंह पर योगी सरकार ने भरोसा जताया है। दरअसल, पिछले 10 महीनों में प्रदेश की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई की है और लगभग 1000 एनकाउंटर किए हैं, जबकि, 2 हजार अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। ऐसे में ओपी सिंह के लिए बड़ी चुनौती कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने की है।
रिटायर हो रहे सुलखान सिंह को सितंबर 2017 में रिटायर्मेंट दिया था, लेकिन शासन ने उनको तीन महीने का सेवा विस्तार दिया था। अब उनका सेवा विस्तार 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है।