नयी दिल्ली, 18 मार्च भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी एम ए गणपति ने बृहस्पतिवार को ‘ब्लैक कैट’ आतंकवाद निरोधक दल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के नये प्रमुख का पदभार संभाल लिया।
उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक गणपति को भारत -तिब्बत पुलिस बल (आईटीबीपी) के प्रमुख एस एस देसवाल ने पारंपरिक छड़ी सौंपी। देसवाल पिछले साल अक्टूबर से अतिरिक्त प्रभारी के रूप में एनएसजी के प्रमुख का कामकाज संभाल रहे थे।
एनएसजी के महानिदेशक के रूप में 1986 संवर्ग के आईपीएस अधिकारी गणपति की नियुक्ति का आदेश नियुक्ति से संबंधित मंत्रिमंडल की समिति ने 16 मार्च को जारी किया था।
वह इस पद पर फरवरी, 2024 तक रहेंगे । तब वह 60 साल के हो जाएंगे।
वह फिलहाल ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन के महानिदेशक के रूप में कार्य कर रहे थे और इससे पहले वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर (केंद्रीय गृह मंत्रालय में) नक्सल प्रबंधन एवं अंदरूनी सुरक्षा के संयुक्त सचिव तथा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के विमानन सुरक्षा समूह के विशेष महानिदेशक या प्रमुख रह चुके हैं। विमानन सुरक्षा समूह देश के नागरिक हवाई अड्डों की सुरक्षा करता है।
वह केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो में भी अपनी सेवा दे चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।