INX Media Case: तिहाड़ जेल से चिदंमबर ने कहा, सिर्फ मुझे ही क्यों किया गया गिरफ्तार, इसका मेरे पास कोई जवाब नहीं

By रामदीप मिश्रा | Published: September 9, 2019 01:17 PM2019-09-09T13:17:03+5:302019-09-09T13:17:24+5:30

INX Media Case: 2007 में उन अधिकारियों को गिरफ्तार नहीं किया गया जिन्होंने विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (FBB) को देने की सिफारिश की थी। 2007 में 305 करोड़ रुपये के विदेशी फंड प्राप्त करने के लिए INX मीडिया समूह को मंजूरी मिली थी।

INX Media Case: Have no answer to why I was arrested says P Chidambaram | INX Media Case: तिहाड़ जेल से चिदंमबर ने कहा, सिर्फ मुझे ही क्यों किया गया गिरफ्तार, इसका मेरे पास कोई जवाब नहीं

File Photo

Highlightsआईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली की अदालत ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं।चिदंबरम ने सोमवार को कहा है कि आईएनएक्स  मामले में उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है कि केवल उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया।

आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली की अदालत ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं और वह वहां 19 सितंबर तक रहेंगे। इस दौरान चिदंबरम ने सोमवार को कहा है कि आईएनएक्स  मामले में उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है कि केवल उन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया।

दरअसल, 2007 में उन अधिकारियों को गिरफ्तार नहीं किया गया जिन्होंने विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (FBB) को देने की सिफारिश की थी। 2007 में 305 करोड़ रुपये के विदेशी फंड प्राप्त करने के लिए INX मीडिया समूह को मंजूरी मिली थी।

चिदंबरम की ओर से उनके परिवार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया और जिसमें लिखा, 'लोगों ने मुझसे पूछा है कि अगर आपके खिलाफ मुकदमा चलाने और सिफारिश करने वाले दर्जन अधिकारी गिरफ्तार नहीं किए गए हैं, तो आपको क्यों गिरफ्तार किया गया है? केवल इसलिए कि आपने आखिरी हस्ताक्षर किया है?' इस पर चिदंबरम ने कहा, 'मेरे पास कोई जवाब नहीं है।'

उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी ने कुछ भी गलत नहीं किया है। मैं नहीं चाहता कि किसी को गिरफ्तार किया जाए। भ्रष्टाचार के आरोप में चिदंबरम को सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। उन्हें दिल्ली की विशेष अदालत ने 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

गौरतलब है कि चिदंबरम को सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार किया है। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं और तिहाड़ जेल में बंद हैं। वही, चिदंबरम को अदालत ने जेल में अपने साथ चश्मा, दवाएं ले जाने की अनुमति दी और निर्देश दिया कि उन्हें तिहाड़ जेल में अलग कोठरी में रखा जाए क्योंकि उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।

Web Title: INX Media Case: Have no answer to why I was arrested says P Chidambaram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे