असम में अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित, गुवाहाटी पुलिस आयुक्त दीपक कुमार को हटाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 12, 2019 14:35 IST2019-12-12T14:35:58+5:302019-12-12T14:35:58+5:30

नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच गुवाहाटी पुलिस आयुक्त दीपक कुमार को हटाया दिया गया है। मुन्ना प्रसाद गुप्ता शहर के नए पुलिस आयुक्त होंगे। असम के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) मुकेश अग्रवाल को एडीजीपी (सीआईडी) के रूप में स्थानांतरित किया गया। उनकी जगह पर जीपी सिंह को नियुक्त किया गया है।

Internet services suspended for next 48 hours in Assam, Guwahati Police Commissioner Deepak Kumar removed | असम में अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित, गुवाहाटी पुलिस आयुक्त दीपक कुमार को हटाया

रेलवे के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Highlightsव्यापक विरोध प्रदर्शन के कारण विभिन्न विमानन कंपनियों ने राज्य के कई शहरों की उड़ानें बृहस्पतिवार को रद्द कर दी। विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए रेलवे ने असम और त्रिपुरा आने-जाने वाली सभी यात्री ट्रेनों को निलंबित कर दिया।

असम में नागरिकता (संशोधन) विधेयक को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। असम की उड़ानें रद्द कर दी गई। रेलवे ने त्रिपुरा, असम आने-जाने वाली सभी यात्री ट्रेनें निलंबित कर दी है। 

अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह एवं राजनीति) कुमार संजय कृष्णा ने कहा ने कहा कि असम में बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे से लेकर अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी। नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच गुवाहाटी पुलिस आयुक्त दीपक कुमार को हटाया दिया गया है। मुन्ना प्रसाद गुप्ता शहर के नए पुलिस आयुक्त होंगे।

असम के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) मुकेश अग्रवाल को एडीजीपी (सीआईडी) के रूप में स्थानांतरित किया गया। उनकी जगह पर जीपी सिंह को नियुक्त किया गया है।

 

विमानन कंपनियों ने रद्द की असम की उड़ानें

असम में नागरिकता (संशोधन) विधेयक को लेकर जारी व्यापक विरोध प्रदर्शन के कारण विभिन्न विमानन कंपनियों ने राज्य के कई शहरों की उड़ानें बृहस्पतिवार को रद्द कर दी। उड़ानें रद्द करने वाली विमानन कंपनियों में इंडिगो, विस्तार, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और गोएयर शामिल हैं।

इंडिगो के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा कि असम में अस्थिरता की स्थिति को देखते हुए बृहस्पतिवार को गुवाहाटी तथा डिब्रुगढ़ की उड़ानें रद्द की गयी हैं। कंपनी ने गुवाहाटी, डिब्रुगढ़ और जोरहाट की उड़ानों के यात्रियों के लिये 13 दिसंबर तक टिकट रद्द करने या यात्रा की तिथि बदलने के लिये शुल्क समाप्त कर दिया है।

विस्तार ने एक ट्वीट में बताया कि उसने सरकार के परामर्श के अनुसार उड़ानें रद्द की हैं। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि कंपनी ने सिर्फ कोलकाता और डिब्रुगढ़ के बीच की उड़ान को रद्द किया है। गोएयर के एक प्रवक्ता ने कहा कि बृहस्पतिवार को असम की उड़ानों को रद्द किया गया है।

नागर विमानन सचिव प्रदीप सिंह खरौला से फोन एवं संदेशों के जरिये असम की उड़ानें रद्द करने के मंत्रालय के परामर्श के बारे में प्रतिक्रिया के लिये संपर्क करने की कोशिशें की गयीं, लेकिन अभी तक उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

त्रिपुरा, असम आने-जाने वाली सभी यात्री ट्रेनें निलंबित : रेलवे

नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ असम और त्रिपुरा में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए रेलवे ने असम और त्रिपुरा आने-जाने वाली सभी यात्री ट्रेनों को निलंबित कर दिया और लंबी दूरी वाली ट्रेनों को गुवाहाटी में ही रोका जा रहा है।

रेलवे के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के प्रवक्ता सुभानन चंदा ने बताया कि सुरक्षा स्थिति को देखते हुए यह फैसला बुधवार रात में लिया गया, जिसके बाद कई यात्री कामाख्या और गुवाहाटी में फंस गए।

चंदा ने बताया, ‘‘यात्री फंसे हुए हैं और हम उनकी हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। हम इन यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने पर विचार कर रहे हैं लेकिन अभी इसका आकलन कर रहे हैं कि क्या खतरा उठाना उचित है।’’ वहीं दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि तिनसुकिया, लुम्बडिंग और रंगिया खंड में ट्रेनें रद्द कर दी गई है और कोई भी ट्रेन गुवाहाटी से आगे नहीं जा रही है। 

 

Web Title: Internet services suspended for next 48 hours in Assam, Guwahati Police Commissioner Deepak Kumar removed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे