लाइव न्यूज़ :

गाजीपुर में प्रदर्शनकारियों की लगातार बढ़ रही है भीड़, प्रशासन ने आसपास के क्षेत्रों का इंटरनेट किया बंद

By अनुराग आनंद | Updated: January 30, 2021 11:11 IST

गाजीपुर बॉर्डर पर लगभग समाप्त हो रहे आंदोलन की तपिश को एक बार फिर से राकेश टिकैत के आंसूओं ने बढ़ा दिया है। बॉर्डर पर एक बार फिर से पहले की तरह लोगों की भीड़ पहुंच गई है।

Open in App
ठळक मुद्देप्रशासन ने जमा हो रहे भीड़ को देखते हुए गाजीपुर के आसपास के क्षेत्रों में इंटरनेट को काफी स्लो कर दिया है। किसानों की संख्या को देखते हुए करीब 3 हजार सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं।

नई दिल्ली:गाजीपुर बॉर्डर पर एक बार फिर से भारी संख्या में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों का जत्था आने लगा है। प्रदर्शनकारी किसान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि सरकार तीनों कृषि विरोधी काले कानून को वापस ले। 

किसानों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए प्रशासन की बेचैनी एक बार फिर से बढ़ गई है। स्थानीय प्रशासन ने गाजीपुर बॉर्डर के आसपास क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। इंटरनेट सेवा बंद होने से आसपास के भी लोगों को भारी समस्या हो रही है। 

30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिन किसान मना रहे सद्भावना दिवस-

बता दें कि सभी किसान नेताओं ने आज 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिन को सद्भावना दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की है। किसानों ने कहा कि आज दिन भर का वह उपवास रखेंगे। 

मिल रही जानकारी के मुताबिक, भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के समर्थक शुक्रवार को दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे पर फिर से एकत्र होने लगे और वहां किसानों की भीड़ बढ़ने लगी है।

गाजियाबाद प्रशासन ने यूपी गेट प्रदर्शन स्थल खाली करने का अल्टीमेटम दिया है

हालांकि, गाजियाबाद प्रशासन ने यूपी गेट प्रदर्शन स्थल खाली करने का अल्टीमेटम दिया है जहां बड़ी तादाद में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। 

बीकेयू के आह्वान पर मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुराबादाबाद एवं बुलंदशहर जैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से और अधिक किसान इस आंदोलन में शामिल होने के लिये यूपी गेट पहुंचे।

गाजीपुर में यूपी गेट पर एक समय टकराव की स्थिति बन गयी थी जब बृहस्पतिवार की शाम विरोध स्थल पर लगातार बिजली कटौती देखी गई। 

राकेश टिकैत के नेतृत्व में बीकेयू सदस्य पिछले साल 28 नवंबर से धरना पर हैं

वहां राकेश टिकैत के नेतृत्व में बीकेयू सदस्य पिछले साल 28 नवंबर से धरना पर हैं। गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने विरोध स्थल का आधी रात के बाद दौरा किया और स्थिति की समीक्षा की। 

सुरक्षा बलों के करीब तीन हजार जवानों की तैनाती

मौके पर सुरक्षा बल तैनात हैं । पुलिस उपाधीक्षक (इंदिरापुरम) अंशु जैन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि सुरक्षा बलों के करीब तीन हजार जवानों को तैनात किया गया है । इसमें राज्य सशस्त्र बल के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स एवं सिविल पुलिस के जवान शामिल हैं। 

इन जवानों को गाजीपुर के आस पास तैनात किया गया है। इस बीच उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, आरएलडी नेता जयंत चौधरी एवं भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने टिकैत से मुलाकात की । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एवं बसपा प्रमुख मायावती ने भी किसान आंदोलन को अपनी पार्टी का समर्थन दिया है। 

(एजेंसी इनपुट) 

टॅग्स :किसान आंदोलनगाजीपुरराकेश टिकैतइंटरनेट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतइंटरनेट की दुनिया के जोखिमों से भी सचेत रहें

भारत'123456' से 'India@123' तक..., 2025 इंटरनेट के सबसे कॉमन पासवर्ड हुए लीक

भारतNagpur Farmers Protest: आओ बनाएं आंदोलन को जन आंदोलन!

भारतMaharashtra Farmers Protest: आंदोलन के स्वरूप को लेकर सहमति बननी चाहिए, हजारों वाहन 30 घंटे से ज्यादा फंसे

भारतUP News: दशहरा उत्सव से पहले बरेली मंडल में हाई अलर्ट, बरेली में इंटरनेट सेवा और 48 घंटे के लिए बंद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई