हापुड़ (उप्र), 24 नवम्बर हापुड़ की जिलाधिकारी अदिति सिंह ने जिले में अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान जारी रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।
जिलाधिकारी ने निर्देशों में कहा है कि जिले में कही भी कोई अवैध शराब का धंधा करता है तो उसके खिलाफ तुंरत प्राथमिकी दर्ज की जाये और उन्हें जेल भेजा जाये।
उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने तहसील क्षेत्र में निगरानी भी करेंगे। इसके अलावा पुलिस और आबकारी विभाग औचक जांच अभियान जारी रखेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।