लाइव न्यूज़ :

तीन तलाक विधेयक: वो पांच महिलाएं जिनकी वजह से तलाक-ए-बिद्दत बना राष्ट्रीय मुद्दा

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 28, 2017 6:36 PM

इन महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट में एक बार में तीन तलाक को खत्म करने की याचिकाएं दायर की थीं।

Open in App

नरेंद्र मोदी सरकार ने गुरुवार (28 दिसंबर) को लोक सभा में तलाक-ए-बिद्दत (एक बार में तीन तलाक) देने को आपराधिक कृत्य बनाने वाला विधेयक पेश किया। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विधेयक पेश करते हुए इसे ऐतिहासिक बताया। लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने साफ किया है कि गुरुवार को लोक सभा की कार्यवाही तब तक जारी रहेगी जब तक कि इस विधेयक पर मतदान न हो जाए। बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया है। यानी सभी बीजेपी सांसदों को मतदान में मौजूद रहना होगा। विपक्ष दल इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं लेकिन सत्ता पक्ष के पास प्रचंड बहुमत है इसलिए निचले सदन में इस विधेयक को पारित होना लगभग पक्का ही है। प्रस्तावित विधेयक में एक बार में तीन तलाक देने के लिए तीन साल तक की जेल और जुर्माने या दोनों का प्रावधान है। आइए एक नजर डालते हैं उन पांच महिलाओं पर जिनकी वजह से ये मुद्दा राष्ट्री सुर्खियों में आया।

1- शायरा बानो

इस मामले में पहली याचिकाकर्ता उत्तराखंड के काशीपुर की रहने वाली शायरा बानो के पति ने अक्टूबर 2015 में उन्हें एक बार में तीन तलाक दे दिया। एक साल बाद उन्होंने अपने पति रिजवान अहमद के खिलाफ याचिका दायर की। उनका पति इलाहाबाद में प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। शायरा के दो बच्चे भी उनके पति के साथ थे। शायरा बानो ने सुप्रीम कोर्ट से तलाक-ए-बिद्दत (एक बार में तीन तलाक) को गैर-कानूनी और असंवैधानिक घोषित करने की मांग की। शायरा बानो ने मांग की थी कि इस्लामी शरियत के अनुसार तीन महीने की इद्दत पूरी किए बिना तीन तलाक देने, बहुविवाह और निकाह-ए-हलाला को भी गैर-कानूनी घोषित करने की मांग की थी। शायरा बानो की मांग थी कि फोन या एसएमएस के माध्यम से तीन तलाक देने पर भी पाबंदी लगायी जाए। शायरा बानो ने शीर्ष अदालत से कहा था कि उनके ससुराल वालों ने छह बार उन्हें गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया जिसकी वजह से उन्हें भयानक शारीरिक और मानसिक तनाव से गुजरना पड़ा। शायरा बानो की याचिका के बाद ही नरेंद्र मोदी सरकार ने भी सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक पर हलफनामा दिया था।

2- इशरत जहाँ

पश्चिम बंगाल की रहने वाली इशरत जहाँ को उनके पति मुर्तजा ने फोन पर एक बारे में तीन तलाक दे दिया था। अप्रैल 2015 में उनके पति ने शादी के 15 साल बाद दुबई से फोन करके "तलाक, तलाक, तलाक" कहा और फोन रख दिया। इशरत का पति पहले ही दूसरी शादी कर चुका था। वो इशरत के चार बच्चों को भी अपने साथ ले गया। इशरत अपने बच्चों को वापस चाहती थीं। इशरत जहाँ भी अपनी तीन बेटियों और बेटे को पाने के लिए अदालत की शरण पहुंची थीं। इशरत ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा था, "मुझे फोन पर तीन तलाक मंजूर नहीं। मुझे न्याय चाहिए।"

3- गुलशन परवीन

उत्तर प्रदेश के रामपुर में रहने वाली गुलशन परवीन को उनके पति ने 10 रुपये के स्टाम्पपेपर पर तलाक दे दिया था। उन्होंने तलाक का नोटिस लेने से इनकार कर दिया तो उनका पति तलाक के लिए परिवार न्यायाल में गया। गुलशन ने आरोप लगाया था कि उनके संग घरेलू हिंसा भी होती थी और उन्हें दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया जाता था। गुलशन ने भी न्याय पाने के लिए कानून का रास्ता चुना।

4- आफरीन रहमान

आफरीन रहमान ने साल 2014 में एक मैट्रिमोनियल वेबसाइट के माध्यम से शादी की थी। आफरीन ने मीडिया को बताया था कि शादी के दो-तीन महीने बाद ही उनके ससुराल वाले उन्हें तंग करने लगे। आफरीन ने ससुराल वालों पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया था। सितंबर 2015 में ससुराल वालों ने आफरीन को घर से निकाल दिया था। मायके आने के बाद उन्हें एक खत मिला जिसमें उनके पति ने उन्हें तलाक देने की बात कही थी। आफरीन ने इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

5- आतिया साबरी

आतिया साबरी की शादी 2012 में हुई थी। उनके पति ने कागज के एक टुकड़े पर लिखकर उन्हें तलाक दे दिया था। आतिया ने इस तलाक को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। आतिया ने सुप्रीम कोर्ट से अपने पति से गुजाराभत्ता दिलाने की मांग की। उनकी चार और तीन साल की दो बेटियां हैं।

भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन की भूमिका

भारतीय मुस्लिम महिला आंदोलन (बीएमएमए) ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके मुस्लिम महिलाओं को न्याय देने की मांग की थी। संगठन ने सुप्रीम कोर्ट से संविधान के समक्ष सभी नागरिकों के समान अधिकार के तहत एक बार में तीन तलाक खत्म करने की मांग की थी। बीएमएमए ने अपनी याचिका में कहा  था कि "अल्लाह की नजर में महिला और पुरुष समान हैं।" बीएमएमए ने 50 हजार मुस्लिम महिलाओं के दस्तखत के साथ अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट में जमा की थी।

तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

सु्प्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने एक बार में तीन तलाक से जुड़ी सभी याचिकाओं को एक साथ सुनवाई की थी। मई 2017 में मुख्य न्यायाधीश जेएस खेहर के नेतृत्व वाली संविधान पीठ ने एक बार में तीन तलाक को गैर-कानूनी और असंवैधानिक करार दिया। इस पीठ में शामिल पांचों जज पांच धर्मों से संबंध रखते हैं। मुख्य न्यायाधीश खुद सिख हैं वहीं जस्टिस कूरियन जोसेफ ईसाई, आरएफ नरीमन पारसी, यूयू ललित हिन्दू और एस अब्दुल नजीर मुस्लिम हैं। 

टॅग्स :तीन तलाक़संसद शीतकालीन सत्र 2017बीजेपीसुप्रीम कोर्टनरेंद्र मोदीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमध्य प्रदेश में चुनाव नतीजों से पहले चल रहा तीन का तंत्र

भारतMadhya Pradesh Election 2023:पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का चुनाव आयुक्त को पत्र, लिखा- लहार में पोस्टल बैलेट में हुई छेड़छाड़, भिंड कलेक्टर को हटाने की मांग

उत्तर प्रदेशयूपी के अनुपूरक बजट में किसानों के लिए खोला गया खजाना, मुफ्त बिजली के लिए 900 करोड़, गन्ना बकाया के भुगतान के लिए 400 करोड़ रुपए का प्रावधान

भारतनेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने चुनाव आयोग से CS बैंस को तत्काल हटाने की मांग की

भारतजानिए आखिर क्यों MP में पोस्टल बैलेट पर हुआ बवाल !

भारत अधिक खबरें

भारतRailways:एमपी के विधानसभा चुनाव में सड़क के साथ रेल का भी शराब और ड्रग्स के सप्लाई में हुआ इस्तेमाल, 7 करोड़ से ज्यादा की जप्ती

भारतज्ञानवापी मामला: अदालत ने एएसआई से कहा- सर्वेक्षण रिपोर्ट दाखिल करने के लिए अधिक वक्त मांगने का कारण बताएं

भारत'डेविल्स-हॉर्न' धूमकेतु पी12/पोंस-ब्रूक्स अधिक चमकीला होगा और नग्न आंखों वाला धूमकेतु बन जाएगा

भारतबंगाल में गरजे अमित शाह, कहा- सीएए को लागू होने से कोई नहीं रोक सकता

भारतUttarkashi Tunnel Rescue Timeline: 17 दिनों में कब क्या हुआ, जानिए टनल हादसे के बारे में सब कुछ