जयपुर, 15 मार्च राजस्थान के नागौर जिले में सोमवार को अजमेर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक एस. सैंगाथीर की कार पलट गयी, जिससे इस हादसे में वह घायल हो गये । हादसे में उनका गनमैन और चालक भी घायल हो गया । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
नागौर की पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने बताया कि हादसे के समय पुलिस महानिरीक्षक मौलासर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि स्कूल बस से भिड़ंत को बचाने के फेर में महानिरीक्षक की कार पलट गयी ।
उन्होंने बताया कि हादसे में सभी लोगों को मामूली चोट आई हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद अधिकारी अजमेर वापस लौट गये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।