संकट से जूझ रही जेट एयरवेज से कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने मांगी जानकारी

By भाषा | Updated: August 26, 2018 19:49 IST2018-08-26T19:49:21+5:302018-08-26T19:49:21+5:30

विमानन कंपनी कल निदेशक मंडल की बैठक में जून तिमाही के वित्तीय नतीजों पर विचार करेगी।

Information sought by Jet Affairs, Corporate Affairs Ministry | संकट से जूझ रही जेट एयरवेज से कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने मांगी जानकारी

फाइल फोटो

नयी दिल्ली, 26 अगस्त: कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय ने संकट से जूझ रही जेट एयरवेज से तिमाही नतीजे टालने के साथ-साथ कुछ अन्य मुद्दों के बारे में जानकारी मांगी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही।

विमानन कंपनी कल निदेशक मंडल की बैठक में जून तिमाही के वित्तीय नतीजों पर विचार करेगी। जेट एयरवेज वित्तीय संकट के बीच लगात को कम करने के तरीकों पर काम कर रही है।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि कंपनी रजिस्ट्रार (आरओसी) ने विमानन कंपनी से कुछ मुद्दों पर जानकारी देने को कहा है और यह प्रक्रिया चल रही है। 

किस तरह की जानकारी मांगी गयी है इसका अभी पता नहीं चला है।

जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने कंपनी रजिस्ट्रार की ओर से मांगी जानकारी के संबंध में पूछने पर अब तक कोई जवाब नहीं दिया है।

उन्होंने कहा कि आरओसी ने कंपनी के लेखापरीक्षकों (ऑडिटर) के तिमाही नतीजों की घोषणा टालने के संबंध में जानकारी मांगी है। 

अधिकारी ने कहा कि कंपनी रजिस्ट्रार ने सिर्फ जानकारी मांगी है और चीजें अभी शुरुआती चरण में है। इसलिये अभी बही खातों के निरीक्षण या मामले में जांच-पड़ताल का फैसला नहीं लिया गया है। 

पिछले सप्ताह, सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय ने तिमाही नतीजों की घोषणा टालने के विषय में कंपनी के ऑडिटरों से स्पष्टीकरण मांगा था।

Web Title: Information sought by Jet Affairs, Corporate Affairs Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे