सूचना एवं प्रसारण मंत्री, मीडिया संगठनों ने भारतीय फोटोग्राफर के मारे जाने पर शोक जताया

By भाषा | Updated: July 16, 2021 22:14 IST2021-07-16T22:14:50+5:302021-07-16T22:14:50+5:30

Information and Broadcasting Minister, media organizations condole death of Indian photographer | सूचना एवं प्रसारण मंत्री, मीडिया संगठनों ने भारतीय फोटोग्राफर के मारे जाने पर शोक जताया

सूचना एवं प्रसारण मंत्री, मीडिया संगठनों ने भारतीय फोटोग्राफर के मारे जाने पर शोक जताया

नयी दिल्ली, 16 जुलाई केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अफगानिस्तान में लड़ाई की कवरेज करने के दौरान भारतीय फोटो पत्रकार एवं पुलित्जर पुरस्कार विजेता दानिश सिद्दिकी के मारे जाने पर शोक प्रकट करते हुए उनके कार्य को असाधारण बताया।

ठाकुर ने ट्वीट किया , ‘‘दानिश सिदि्दकी ने अपने पीछे एक असाधारण कार्य छोड़ा है। फोटोग्राफी के लिए उन्हें पुलिज्जर पुरस्कार मिला था और उन्हें कंधार में अफगान बलों की सुरक्षा प्राप्त थी। उनकी एक तस्वीर साझा कर रह रहा हूं। गंभीर संवेदना। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’’

सिद्दिकी (38) अफगानिस्तान में अफगान सैनिकों और तालिबान के बीच लड़ाई की कवरेज करने के दौरान मारे गये।

दक्षिण एशिया के फॉरेन कोर्सपोंडेंट क्लब (एफसीसी) और प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने सिद्दीकी के मारे जाने पर स्तब्धता जताई और उन्हें एक बहादुर और प्रतिभाशाली फोटो पत्रकार के रूप में याद किया। सिद्दीकी एफसीसी के सदस्य थे।

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने ट्वीट किया,‘‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया, रॉयटर (समाचार एजेंसी) के, पुलित्जर पुरस्कार विजेता फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी की कंधार में मौत हो जाने से स्तब्ध है, जहां उन्हें तालिबान की गोलियां लगी। सच्ची पत्रकारिता के लिए साहस की जरूरत होती है और दानिश का काम उसका गवाह है। हमारे पास शब्द नहीं हैं। ’’

एफसीसी ने कहा कि यह सिद्दीकी के परिवार और दिल्ली पत्रकार समुदाय के लिए एक बड़ा नुकसान है। एफसीसी, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल, मालदीव, अफगानिस्तान और तिब्बत में रिपोर्टिंग करने वाले 500 से अधिक पत्रकारों और फोटो पत्रकारों का एक समूह है।

इसने एक बयान में कहा, ‘‘दानिश सिद्दीकी एक बहुत ही प्रतिभाशाली फोटो पत्रकार थे जिनकी तस्वीरें दक्षिण एशिया की कहानी बखूबी बयां करती थी। यह उनके परिवार, मित्रों, सहकर्मियों और दिल्ली के पत्रकार समुदाय के लिए एक बड़ा नुकसान है। ’’

तोलो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा कि सिद्दीकी, कंधार के स्पिन बोलदाक जिले में झड़पों के दौरान मारे गये।

खबर में कहा गया है कि कंधार में, खासतौर पर स्पिन बोलदाक में पिछले कुछ दिनों से भीषण लड़ाई चल रही है।

सिद्दीकी मुंबई में रहा करते थे। उन्हें रॉयटर के फोटोग्राफी स्टाफ के सदस्य के तौर पर पुलित्जर पुरस्कार मिला था। उन्होंने दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया से अर्थशास्त्र में स्नातक किया था और 2007 में जामिया के एजेके मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर से जनसंचार का अध्ययन किया था। वह 2010 में रॉयटर से जुड़े थे।

उन्होंने अपने करियर की शुरूआत संवाददाता के तौर पर की थी, जिसके बाद वह फोटो पत्रकारिता में चले गये और 2010 में इंटर्न के तौर पर रॉयटर में शामिल हुए।

भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘बीती रात (बृहस्पतिवार) कंधार में मेरे मित्र दानिश सिद्दीकी के मारे जाने की खबर सुनकर बहुत दुख पहुंचा। पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय पत्रकार अफगान सुरक्षा बलों के साथ वहां पर थे।’’

मामुन्दजई ने कहा, ‘‘दो हफ्ते पहले उनके काबुल के लिए प्रस्थान करने से पहले मेरी उनसे मुलाकात हुई थी। उनके परिवार एवं रॉयटर के प्रति संवदेनाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Information and Broadcasting Minister, media organizations condole death of Indian photographer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे