लाइव न्यूज़ :

दि्ल्ली से चकमा देकर आंध्र प्रदेश पहुंची संक्रमित महिला, मेघालय में विदेश से आने वालों पर रोक

By भाषा | Updated: December 24, 2020 23:20 IST

Open in App

नयी दिल्ली/अमरावती, 24 दिसंबर ब्रिटेन में कोविड-19 के फिर से जोर पकड़ने के बाद एक तरफ जहां भारत के राज्यों में नए नियम जारी किये जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ब्रिटेन से दिल्ली पहुंची कोरोना संक्रमित एक महिला अधिकारियों को चकमा देकर ट्रेन से आंध्र प्रदेश पहुंच गयी। हालांकि, वहां राजामहेंद्रवरम में उसे पकड़कर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि महिला को लेने दिल्ली आए उसके बेटे को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उसकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि उनके 'स्वाब' के नमूने एकत्र कर जांच के लिए पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में भेजे गए हैं, जांच में यह पता लगाया जायेगा कि महिला और उसका बेटा ब्रिटेन में सामने आये कोरोना वायरस की नई किस्म से तो संक्रमित नहीं है।

ऐसी खबरें सामने आई हैं कि ब्रिटेन से दिल्ली लौटा एक और यात्री पंजाब रवाना हो गया है। इसपर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि शहर की सरकार हवाई अड्डे के अधिकारियों से संपर्क कर इन दोनों यात्रियों की जानकारी मांगेगी।

जैन ने कहा, ''उड़ानों का संचालन और सुरक्षा हवाई अड्डे के अधिकारियों के हाथों में है...लेकिन कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति को बचकर निकलने नहीं दिया जाना चाहिये था।''

केन्द्र सरकार ने घातक वायरस के नए स्वरूप के बारे में पता चलने के बाद भारत और ब्रिटेन के बीच 23 से 31 दिसंबर तक सभी उड़ानों पर पाबंदी लगा रखी है। साथ ही उसने हाल ही में ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों की गहनता से जांच करने का भी निर्देश दिया है।

अधिकारियों ने कहा कि गोवा और महाराष्ट्र में ब्रिटेन से लौटे कम से कम 12 यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

इस बीच, मेघालय में ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। राज्य सरकार ने हाल ही में ब्रिटेन से लौटे या वहां से गुजरकर आने वाले लोगों से पृथकवास में रहने और अपनी यात्रा की जानकारी देने का आग्रह किया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मेघालय में ब्रिटेन से लौटे कम से कम पांच लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और फिलहाल स्वास्थ्य कर्मी उनकी देखभाल कर रहे हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि 22 दिसंबर की उड़ान से ब्रिटेन से अमृतसर आए लगभग 216 यात्रियों को पृथकवास में भेज दिया गया है क्योंकि हो सकता है कि वे उन सह यात्रियों या विमान चालक दल के सदस्यों के संपर्क में आ गए हों, जो विमान से उतरने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

ऐसी खबरें हैं कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप का प्रकोप बढ़ने के चलते प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा संभव नहीं हो सकती। इस पर भारत ने कहा है कि वह उनकी यात्रा की उम्मीद करता है।

अजीबो-गरीब नाटकीय घटनाक्रम के बीच नयी दिल्ली स्थित पृथक-वास केंद्र से कथित रूप से भाग कर अपने गृह नगर आंध्र प्रदेश के राजामहेंद्रवरम पहुंची महिला को रेलवे पुलिस एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने पकड़ लिया और बुधवार की देर रात उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उप मुख्यमंत्री ए के के श्रीनिवास ने संवाददाताओं से कहा कि 47 वर्षीय महिला के कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई और वे एनआईवी की जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

पेशे से शिक्षक महिला 21 दिसंबर को नयी दिल्ली पहुंची थी।

अधिकारियों ने कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप के बारे में पता चलने के बाद ब्रिटेन से किसी यात्री के आंध्र प्रदेश आने का यह पहला मामला है।

इस बीच, कर्नाटक सरकार ने बृहस्पतिवार रात 11 बजे से रात्रि कर्फ्यू लागू करने का अपना आदेश वापस ले लिया है।

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने एक बयान में कहा, ‘‘रात्रिकालीन कर्फ्यू को लेकर लोगों की राय के मद्देनजर फैसले की समीक्षा की गयी। मंत्रिमंडल के सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करने के बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू के आदेश को वापस लेने का फैसला किया गया।’’

मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों से मास्क पहनने, हाथ धोने और उचित दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का पालन करने के साथ अत्यंत सतर्कता बरतने की अपील की है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में रात का कर्फ्यू लगाया गया है ताकि लोगों को यह पता चले कि कोविड-19 का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है।

नौ दिसंबर को ब्रिटेन से आने पर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए यात्रियों में गोवा के 11 यात्री शामिल हैं।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि कुल 979 यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच की जा रही है।

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग को ब्रिटेन से लौटे यात्रियों का पता लगाने में मशक्कत करनी पड़ रही है क्योंकि उनमें से कई ने अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Polls Result: महायुति 214, एमवीए 49, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, जानें किस पार्टी को कितनी सीटें

क्रिकेटस्मृति मंधाना श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I में एक बड़ा मील का पत्थर हासिल करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनी

भारतस्थानीय निकाय चुनावः 286 में से 212 सीट पर जीत?, अशोक चव्हाण बोले- भाजपा के 3,300 पार्षद निर्वाचित, जनवरी 2026 में 29 नगर निगमों चुनावों पर असर दिखेगा?

भारतबिहार में फाइनेंस कंपनियों के कर्ज से परेशान लोग आत्महत्या करने को मजबूर, पुलिस ने लिया गंभीरता से, ईओयू को दी कार्रवाई की जिम्मेदारी

भारतमुंबई निगम चुनावः नगर परिषद और पंचायत में करारी हार?, ठाकरे-पवार को छोड़ वीबीए-आरपीआई से गठजोड़ करेंगे राहुल गांधी?

भारत अधिक खबरें

भारतपालघर नगर परिषद में शिवसेना के उत्तम घरत ने भाजपा के कैलाश म्हात्रे को हराया और बीजेपी ने जव्हार नगर परिषद और वाडा नगर पंचायत पर किया कब्जा

भारतनगर परिषद और नगर पंचायत चुनावः MVA ने हार स्वीकार की, कहा-पैसा और निर्वाचन आयोग के कारण हारे

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः अभी तो ‘ट्रेलर’ है?, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा-15 जनवरी को नगर निगम में फिल्म दिखेगा, असली शिवसेना कौन?

भारतMaharashtra Local Body Polls Result: विपक्ष ने महायुति की जीत के लिए 'पैसे की ताकत' और 'फिक्स्ड' ईवीएम का लगाया आरोप

भारतलोहा नगर परिषद चुनावः गजानन सूर्यवंशी, पत्नी गोदावरी, भाई सचिन, भाभी सुप्रिया, बहनोई युवराज वाघमारे और भतीजे की पत्नी रीना व्यावहारे की हार, भाजपा को झटका