इंदौरः 56 दिनों में 53 मरीजों की ब्लैक फंगस से मौत, 467 लोगों को छुट्टी, 147 मरीज अब भी भर्ती

By मुकेश मिश्रा | Updated: July 8, 2021 16:42 IST2021-07-08T16:41:28+5:302021-07-08T16:42:54+5:30

एमवायएच राज्य में ब्लैक फंगस का इलाज करने वाला सबसे व्यस्त अस्पताल है जहां इंदौर के अलावा अन्य जिलों के मरीज भी भर्ती हैं।

Indore:53 patients died black fungus in 56 days 467 discharged 147 patients still admitted | इंदौरः 56 दिनों में 53 मरीजों की ब्लैक फंगस से मौत, 467 लोगों को छुट्टी, 147 मरीज अब भी भर्ती

अब तक ब्लैक फंगस के कुल 667 मरीज भर्ती किये चुके हैं।

Highlightsएमवायएच के एक आला अधिकारी ने जानकारी दी।मरीजों की जान बचाने के लिए पिछले 56 दिनों में 756 सर्जरी की जा चुकी हैं।कोविड-19 से उबरने के बाद ब्लैक फंगस की समस्या उत्पन्न हुई है।

इंदौरः इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में पिछले 56 दिनों के दौरान ब्लैक फंगस संक्रमण (म्यूकर माइकोसिस) के 53 मरीजों की मौत हो गई।

प्रदेश में सबसे ज्यादा ब्लैक फंगस के मरीज एमवाय अस्पताल में ही भर्ती है। एमवाय अस्पताल प्रदेश में ब्लैक फंगस का इलाज करने वाला सबसे व्यस्त अस्पताल है जहां इंदौर के अलावा अन्य जिलों के मरीज भी भर्ती हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक एमवाय अस्पताल में 13 मई से लेकर अब तक ब्लैक फंगस के कुल 667 मरीज भर्ती किये चुके हैं।

इनमें से 467 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 53 मरीजों की मौत हो चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक एमवाय अस्पताल में 147 मरीज अब भी भर्ती हैं। अस्पताल में ब्लैक फंगस के मरीजों की जान बचाने के लिए पिछले 56 दिनों में 756 सर्जरी की जा चुकी है। 94 प्रतिशत लोगों में आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि एमवायएच में ब्लैक फंगस के मरीजों की मृत्यु दर करीब आठ प्रतिशत है।

Web Title: Indore:53 patients died black fungus in 56 days 467 discharged 147 patients still admitted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे