शर्मनाक: भारी ठंड में बुजुर्गों को निगम की गाड़ी में जानवरों की तरह भरा, फिर फेंका शहर के बाहर, वीडियो वायरल

By मुकेश मिश्रा | Updated: January 29, 2021 20:33 IST2021-01-29T20:31:03+5:302021-01-29T20:33:15+5:30

बुजुर्गों को अमानवीय तरीके से छोड़े जाने की हरकत शिप्रा के रहवासियों को पता चली तो सभी ने इसका विरोध किया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर फैंस तीखी कमेंट्स कर रहे हैं।

indore municipal corporation employees came to throw video goes viral | शर्मनाक: भारी ठंड में बुजुर्गों को निगम की गाड़ी में जानवरों की तरह भरा, फिर फेंका शहर के बाहर, वीडियो वायरल

(फोटो सोर्स- स्क्रीनशॉट)

Highlightsवीडियो शूट करते कहा जा रहा है कि निगमकर्मी बुजुर्गों को सड़क किनारे फेंकने के लिए आए थे।इन बुजुर्गों को इंदौर नगर निगम ने कचरे वाली गाड़ी में भरकर लाया।अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

इंदौरः29 जनवरी, इंदौर नगर निगम का एक वीडियो सोश्ल मीडिया में वायरल हुआ है। जिसमें कर्मचारी निगम गाड़ी में कुछ बुजुर्ग भिखारियों  को भर कर क्षिप्रा में छोड़ने जा रहे है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई सवाल उठ खड़े हुए है। बताया जा रहा है कि शहर के कुछ क्षेत्रों से बुजुर्ग भिखारियों को उठा कर गाय भैस की तरह निगम के एक ट्रक में भरा जा रहा था। 

एक ग्रामीण इस घटना का वीडियो बनाते हुए कहा रहा है, इंदौर नगर निगम ने शिप्रा के किनारे कुछ बुजुर्गों को छोड़ दिया है, जो चल फिर नहीं सकते। यह सब इंदौर नगर निगम कर रही है। युवक कह रहा है कि तीन लोग आए हैं, जो बुजुर्गों को शिप्रा किनारे छोड़ रहे हैं। वही जब निगम के कर्मचारी इन भिखारियों को क्षिप्रा की सड़क पर उतरा रहे थे तभी वहाँ लोगों ने उन्हें घेर लिया और उन भिखारियों को वापस निगम की गाड़ियों में बैठा दिया।

दूसरी ओर इस वीडियो के वायरल होते ही शहर के प्रशासनिक हल्के में हड़कंप मच गया। निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने मामले पर संज्ञान लेते हुए वायरल वीडियो की सच्चाई पता की। जिसके बाद  रैन बसेरा के मस्टरकर्मी ब्रजेश लश्करी और विश्वास वाजपेयी को बर्खास्त कर दिया। वही इस मामले की जांच के आदेश दिए है। 

इस मामले पर  शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने प्रशासन को असंवेदनशील बताते हुए कहा कि पहले ठंड में गरीबों के लिए रैन बसेरा और अलाव की व्यवस्था करते थे, अब गरीबों को जंगल में छोड़ा जा रहा है। उन्होंने मामले की शिकायत मानव अधिकारी आयोग से करने की बात भी कही।

Web Title: indore municipal corporation employees came to throw video goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे