“हमारी सवारी-भरोसे वाली” और “पटरी की पाठशाला” अभियान का भव्य शुभारंभ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 3, 2026 16:34 IST2026-01-03T16:34:10+5:302026-01-03T16:34:44+5:30

मध्य प्रदेश में इंदौर और उज्जैन के डॉ. अम्बेडकर नगर एवं रतलाम की ऐतिहासिक सफलता के बाद झाबुआ जिले के मेघनगर में पाँचवें चरण के रूप में “हमारी सवारी–भरोसे वाली” एवं “पटरी की पाठशाला” अभियान का भव्य शुभारंभ — जनसहभागिता, सामाजिक जागरूकता एवं पुलिस–जनविश्वास का सशक्त उदाहरण।

Indore Grand launch Our Ride-Reliable and School on Tracks campaign | “हमारी सवारी-भरोसे वाली” और “पटरी की पाठशाला” अभियान का भव्य शुभारंभ

file photo

Highlightsजीआरपी थाना मेघनगर (रेलवे स्टेशन मेघनगर) में गरिमामय वातावरण में शुभारंभ किया गया।महिला सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव तथा हेल्पलाइन 1930 की जानकारी सरल भाषा में दी गई।

मेघनगरः रेल यात्रियों की सुरक्षा, सामाजिक जागरूकता एवं तकनीकी पारदर्शिता को सुदृढ़ करने की दिशा में शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) इंदौर द्वारा संचालित बहुचर्चित एवं जनोपयोगी अभियान— “हमारी सवारी–भरोसे वाली” एवं “पटरी की पाठशाला” के पांचवे चरण का जीआरपी थाना मेघनगर (रेलवे स्टेशन मेघनगर) में गरिमामय वातावरण में शुभारंभ किया गया।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर झाबुआ नेहा मीना द्वारा किया गया। इस अवसर पर रितिका पाटीदार (एसडीएम), पलकेश परमार (तहसीलदार), राहुल सिंह वर्मा (मुख्य नगर पालिका अधिकारी), आलोक चतुर्वेदी (वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक, रतलाम मंडल, पश्चिम रेलवे), सत्यवीर सिंह (स्टेशन अधीक्षक), सुशील बैरागी (IOW), श्री सुरेश गौड़ (चिकित्सा अधिकारी), बलवंत सिंह हाड़ा (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), श्री श्यामा ताहिण, आरपीएफ स्टाफ सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

 “हमारी सवारी–भरोसे वाली” अभियान के अंतर्गत यात्रियों को QR कोड आधारित सत्यापित ऑटो/रिक्शा व्यवस्था की जानकारी दी गई, जिससे एक स्कैन में चालक एवं वाहन से संबंधित आवश्यक विवरण उपलब्ध होता है।

“पटरी की पाठशाला” अभियान के माध्यम से पटरी के आसपास की बस्तियों के बच्चों, उनके परिजनों एवं नागरिकों को रेलवे ट्रैक सुरक्षा, मोबाइल से होने वाले खतरे, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध से बचाव तथा हेल्पलाइन 1930 की जानकारी सरल भाषा में दी गई।

कार्यक्रम में ऑटो चालक, रेल रक्षा समिति सदस्य, पटरी के आसपास की बस्तियों से बच्चे व उनके परिजन, आदिवासी समाज सुधारक संगठन, गायत्री परिवार, ग्रामीण वनवासी संघ, हिंदू वाल्मीकि दल, मेघनगर के तड़वी भाई व अन्य प्रबुद्धजन तथा मीडिया प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह आयोजन जीआरपी द्वारा जनसहयोग, सामाजिक सहभागिता एवं विश्वास आधारित रेलवे सुरक्षा मॉडल का एक और सशक्त उदाहरण बनकर सामने आया।

Web Title: Indore Grand launch Our Ride-Reliable and School on Tracks campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे