लाइव न्यूज़ :

भारत-पाक सेनाओं ने की फ्लैग मीटिंग फिर भी LOC पर गोलीबारी जारी

By सुरेश डुग्गर | Updated: August 21, 2018 17:37 IST

इस गोलाबारी में एक जवान जख्मी हुआ है जबकि जवाबी कार्रवाई में भारी नुक्सान पहुंचाने का दावा है।

Open in App

श्रीनगर, 21 अगस्त: पाक सेना पर विश्वास करना दुनिया में सबसे बड़ा बेबकूफी वाला कदम बताया जाता है। यह इसी से साबित होता है कि इधर वह जम्मू सीमा पर फ्लैग मीटिंग कर पाकिस्तान से सटी सीमा और एलओसी पर शांति बनाए रखने का आश्वासन दे रही थी और उधर टंगधार में गोलों की बरसात कर रही थी। इस गोलाबारी में एक जवान जख्मी हुआ है जबकि जवाबी कार्रवाई में भारी नुक्सान पहुंचाने का दावा है।

दो दिन शांत रहने के बाद मंगलवार की सुबह एक बार फिर पाक सैनिकों ने टंगधार (कुपवाड़ा) सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन कर भारतीय जवानों को स्नाईपर शॉट से निशाना बनाया। इसमें एक जवान जख्मी हो गया है। भारतीय जवानों ने भी अपने साथी के घायल होने पर पाक ठिकानों पर जवाबी प्रहार किया है। दोनों तरफ से एक दूसरे के ठिकाने पर रुक रुक कर गोलाबारी जारी है।

यहां यह बताना असंगत नहीं होगा कि उत्तरी कश्मीर में एलओसी पर पाक सैनिक बीते आठ दिनों से रुक रुक कर सीजफायर का उल्लंघन कर भारत के सैन्य व नागरिक ठिकानों को निशाना बना रहे हैं। अलबत्ता, गत इतवार और सोमवार को टंगधार में शांति रही थी, लेकिन उड़ी सेक्टर में गत रोज कमलकोट इलाके में गोलाबारी हुई थी। इससे पूर्व 13 अगस्त को पाक सैनिकों ने टंगधार सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए स्नाईपर शॉट से एक भारतीय सैनिक पुष्पेंद्र सिंह को शहीद कर दिया था।

इस पर भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अगले दिन दो पाक सैनिकों को ढेर करने के अलावा एक निगरानी चौकी को भी तबाह कर दिया था। इसके बाद 15, 16 व 17 अगस्त को भी टंगधार में पाक सैनिकों द्वारा सीजफायर का उल्लंघन किया था। इसके बाद पाक सैनिकों ने टंगधार में शांति रखी और करनाह व उड़ी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया था।

अलबत्ता, आज तड़के टंगधार सेक्टर में पाक सैनिकों ने पुनः भारतीय ठिकानों पर गोलाबारी शुरु कर दी। पाक सैनिकों ने टिकरी पोस्ट पर तैनात सेना की 20 जाट रेजिमेंट के जवानों को निशाना बनाते हुए एक के बाद एक कर पांच स्नाईपर शॉट दागे। इसमें कौशल सिंह नामक एक जवान गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए द्रगमुला स्थित सैन्य अस्पताल में दाखिल कराया गया है। यह गोलाबारी आज सुबह पौने पांच बजे शुरु हुई है। पाक सैनिकों ने पहले स्नाईपर शॉट दागे, बाद में उन्होंने मोर्टार से भी गोलाबारी की।

संबधित सैन्याधिकारियों ने बताया कि घायल जवान को अस्पताल में पहुंचाने के फौरन बाद भारतीय जवानों ने भी पाक ठिकानों पर गोलाबारी शुरु कर दी। इसके बाद दोनों तरफ से इस खबर के लिखे जाने तक रुक-रुक कर गोलाबारी जारी थी। सभी अग्रिम चौकियों में तैनात जवानों व अधिकारियों को पूरी सतर्कता बरतने और दुश्मन के हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कहा गया है।

इतना जरूर था कि इस गोलाबारी के साथ-साथ पाक सेना शांति बनाए रखने का आश्वान भी दे रही थी। जम्मू सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजरों के बीच सेक्टर स्तर की फ्लैग मीटिंग में दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच सीमा के जुडे़ मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों ओर से सीमा पर शांति बहाल रखने का आश्वासन दिया गया। इसके साथ ही परस्पर विश्वास बहाली के लिए समय-समय पर सीमा पर फ्लैंग मीटिंग आयोजित करने पर सहमति बनी।

सीमा पर दोनों ओर उगी झाड़ियों व सरकंडे आदि साफ रखने को लेकर दोनों पक्षों में चर्चा हुई। आक्ट्राय पोस्ट पर हुई इस फ्लैग मीटिंग में दोनों देशों के अधिकारियों ने एक दूसरे को विश्वास दिलाया कि सीमा पर किसी तरह की कोई गोलीबारी नहीं की जाएगी। पर इस विश्वास को कुछ ही घंटों में पाक सेना ने तोड़ दिया।

टॅग्स :जम्मू कश्मीर समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

पूजा पाठVaishno Devi Temple: मां वैष्णो देवी की यात्रा में गिरावट, पिछले साल के मुकाबले श्रद्धालुओं की संख्या घटी

भारतदिल्ली लाल किला कार विस्फोटः जम्मू-कश्मीर और लखनऊ में कुल 8 जगहों पर NIA छापेमारी, ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल पर नजर, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक